समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mujhe pcod problm h..kya mujhe normal pregnancy ho skti है ...plz btaye
उत्तर: हेलो डियर आप बिल्कुल प्रेग्नेंट हो सकते हैं, इसके लिए जो एक आम तरीका अपनाया जाता है वह है, ओव्यलैशन करानेवाली दवाइयां या इंजेक्शन्स का इस्तेमाल। सही डायट, एक्सरसाइज़ और वज़न नियंत्रित करने के साथ-साथ इन दवाइयों को लेने ले प्रेगनेंट होने में मदद हो सकती है। इन दवाइयों में ऐसे हार्मोन्स होते हैं जो अंडाशय या ओवरी को एक से अधिक अंड़े निकालने के लिए उत्तेजित करने का काम करते हैं। इसलिए अगर आप इन दवाइयों की मदद से नियमित रुप से आव्युलेट कर रही हैं या आपके अंडाशय से नियमित रुप से एग रिलीज़ हो रहे हैं। तो आप प्रेगनेंट हो सकती हैं। बेहतर यही होगा कि आप किसी अच्छे गाइनकलॉजिस्ट से अपनी स्थिति के बारे में बात करें। ताकि पता लगाया जा सके कि पीसीओएस के साथ आपके गर्भधारण की सम्भावना कितनी है।
सवाल: kya mujhe thairade h to kya normal delevery ho skti h
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको थायराइड है और आप थायराइड की दवा नियमित रूप से ले रही है और डॉक्टर से अपना नियमित रूप से चेकअप करवा रही हैं तो आपको इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी क्योंकि प्रेग्नेंसी में थायराइड कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं होती है और इससे आपकी बेबी को भी कोई नुकसान नहीं होगी।आपकी नॉर्मल डेलीवरी आपकी डेलीवरी के समय की condition पर निर्भर करती है ।अगर आपकौ कोई प्रॉब्लम नही होती है तो नॉर्मल देलिवेरी हो सकती है।
सवाल: मुझे अचानक से ब्लीडिंग होने लगी ह बहुत ज्यादा हो रही ह प्लीज कोई घरेलू उपाय बताएं
उत्तर: हेलो डियर आप ठंडा खाए नारियल पानी नींबू पानी आप डॉक्टर को ही दिखाए ज्यादा बेटर होगा