समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Abh me pregnant hu ya nahi ye kaise pta chlega meri date thi 22/7/7
उत्तर: 22 अगस्त के बाद यदि आपके पीरियड में सोते हैं तो उसके 7 से 10 दिन बाद आप अपना प्रेगनेंसी टेस्ट करें यदि रिजल्ट पॉजिटिव आता है तो आपने कंसीव किया हुआ है और आप प्रेग्नेंट हो तब आपको डॉक्टर से कंसल्ट करके आयरन और कैल्शियम की दवाई शुरू करनी चाहिए यदि आपको फिर भी डाउट है तो आप एचसीजी का ब्लड टेस्ट करवा सकते हैं क्योंकि प्रेग्नेंट होने par HCG hormone का लेवल ब्लड में बढ़ जाता है और ज़्यादा clear रिजल्ट आपको मिलते है ।
सवाल: बच्चे दानी का मुँह खुल गया है या नहीं .ये कैसे पता चलेगा ....
उत्तर: हेलो डियर डिलीवरी के वक़्त बच्चेदानी मुंह खुलने पर व्हाइट डिस्चार्ज ज्यादा होता है और साथ ही साथ ब्लडिंग भी होने लगती है और पेट में दर्द भी होने लगता है यह सब होने लगे तो समझ लीजिए गा की बच्चेदानी का मुंह खुल रहा है . अपना ख्याल रखना डियर .
सवाल: baby ka position sahi hai ya nahi ye kaise pta chlega ??
उत्तर: hello dear
aap बेबी की सही पोजिशन का पत्ता अल्ट्रासाउन्ड करवाकर कर सक्ती है।