समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 5 वीक में कौन सा एक्सर्साइज करना चाहिए
उत्तर: Avoid exercise in 3 months after tht walking is best
सवाल: प्रेग्नेन्सी में कितने वीक तक सेक्स करना सेफ है और कौन से वीक या महीने बाद से सेक्स करना अनसेफ होता है ?
उत्तर: शुरू के 3 महीना इंटर कोर्स करना अवॉइड कीजिए। इसके बाद आप बिल्कुल सेक्स कर सकती हैं। शुरू के 3 महीने में बच्चा जस्ट गर्भाशय में रूका होता है। जिससे स्टेबल होने के लिए कुछ जरूरी हार्मोन की जरूरत पड़ती है एक बार बच्चा अच्छे से गर्भाशय में जुड़ जाए उसके बाद आप सेक्स कर सकते हैं।
4month बाद आप सेक्स कर सकती है।
लेकिन प्रेगनेन्सी में अगर कोई कॉम्प्लिकेशन हो जेस लो प्लेसेन्टा,ब्लीडिंग या बेड रेस्ट या पहले के miscarriage तो डॉक्टर intercorce करने माना करते हैं।
नॉर्मल प्रेग्नेन्सी में इससे कोई नुकसान नही है.. लेकिन आखरी के month में भी आपको सेक्स अवॉइड करना चाहिये क्योंकि पेट के बहुत ज्यादा बाहर निकल जाने के कारण पेट में दबाव पड़ सकता है।.
सवाल: कौन से वीक में बच्चें की हर्टबित आती है
उत्तर: हेलो डियर नॉरमल बेबी का हार्ट बीट 6 से 7 सप्ताह में आ जाता है मगर कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हार्टबीट आने में 8 सप्ताह हो जाते हैं आप अल्ट्रासाउंड के माध्यम से अपने बेबी का हार्टबीट देख सकती हैं और 11 से 13 सप्ताह तक में आप अपने बेबी का हार्टबीट स्कैन के माध्यम से सुन भी सकते हैं