सवाल:hello everyone plz can you send me diet chart for 7 months old baby girl
उत्तर: बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होगा उसे आप वैसे-वैसे आहार बढ़ा के खिला सकेंगे। कभी भी बच्चे को जबरदस्ती आहार न खिलाएं। 7 महीने के baby को ठोस आहार के साथ-साथ स्तनपान करना जारी रखें।बच्चे के लिये स्तनपान सबसे जरूरी है। अगर आप बच्चे को formula-milk दे रहें हैं तो देना जारी रखें। सूजी हलवा मूंग दाल की खिचड़ी रागी हलवा पांच दालों की खिचड़ी दलीय सब्जियों की खिचड़ी सेवइयां सूजी उपमा गाजर का हलवा सब्जियों का pureeआदी दें सकती हैं।
उत्तर: hello dear
शिशुओं को जन्म के समय दिए जाने वाले टीके
1 1/2 माह में शिशु टीकाकरण
शिशुओं को 1 1/2 माह की आयु में निम्न टीकों की प्रथम खुराक ज़रूर दिलाएं।
– बी.सी.जी. का टीका
– हेपेटाईटिस B का प्रथम टीका
– डी.पी.टी.का प्रथम टीका
– पोलियो की प्रथम खुराक
– हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) की प्रथम ख़ुराक़
– रोटावायरस की प्रथम खुराक (मुँह में लिया जाने वाला डायरिया वैक्सीन)
– न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन पहली ख़ुराक़
2 1/2 माह में शिशु वैक्सीनेशन
शिशुओं को 2 1/2 माह की आयु में निम्न टीकों की द्वतीय ख़ुराक़ अवश्य दिलाएं।
– डी.पी.टी. का द्वितीय टीका
– हेपेटाईटिस B का द्वितीय टीका
– पोलियो की द्वितीय ख़ुराक़
– हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) की द्वितीय खुराक
– रोटावायरस की द्वितीय खुराक (मुँह में लिया जाने वाला डायरिया वैक्सीन)
– न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन द्वितीय ख़ुराक़
3 1/2 माह में शिशु टीकाकरण
शिशुओं को 3 1/2 माह की आयु में निम्न टीकों की तृतीय ख़ुराक़ देना बिलकुल भी न भूलें।
– डी.पी.टी. का तृतीय टीका
– हेपेटाईटिस B का तृतीय टीका
– पोलियो की तृतीय खुराक
– हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) की तृतीय ख़ुराक़
– रोटावायरस की तृतीय खुराक (मुँह में लिया जाने वाला डायरिया वैक्सीन)
– न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन तृतीय ख़ुराक़
12वें माह में शिशु वैक्सीनेशन
बच्चे को 10 से12 महीने की उम्र में ये टीके अवश्य लगवाएं
– टाइफ़ाइड कन्जुगेटेड वैक्सीन (TCV 1) पहली ख़ुराक़
– हेपेटाइटिस A पहली ख़ुराक़
– थोड़े समय बाद हेपेटाइटिस A की दूसरी खुराक (लेकिन बच्चें के एक साल के होने से पहले, दोनों ख़ुराक़ दे देनी चाहिए)
1 वर्ष की आयु में वैक्सीनेशन
1 वर्ष की उम्र में ये टीके अवश्य लगवाएं
कॉलरा
– जैपनीज़ इन्सेफेलाइटिस की पहली ख़ुराक़
– जैपनीज़ इन्सेफेलाइटिस की दूसरी ख़ुराक़
– जैपनीज़ इन्सेफेलाइटिस की तीसरी ख़ुराक़
– वेरिसेला की पहली खुराक
15-18वें महीने में टीकाकरण
15-18 महीने की उम्र में ये टीके अवश्य दिलवाएं
– एम एम आर (मम्प्स, खसरा, रूबेला) पहली ख़ुराक़
– वेरिसेला की दूसरी खुराक
– D.P.T. का पहला बूस्टर डोज़
– हेमोफिलस इन्फ्लुएंजा बी (HIB) का बूस्टर डोज़
– न्यूमोकोकल कन्जुगेटेड वैक्सीन का बूस्टर डोज़
– मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन का चौथा ख़ुराक़
– टाइफाइड कन्जुगेटेड वैक्सीन (TCV 2) की दूसरी ख़ुराक़
5वें वर्ष में टीकाकरण
5 वर्ष की उम्र में ये टीके अवश्य दिलवाएं
– एम एम आर (मम्प्स, खसरा, रूबेला) की दूसरी ख़ुराक़
– D.P.T. का दूसरा बूस्टर डोज़
– मुँह में लिया जाने वाला पोलियो वैक्सीन की पाँचवी ख़ुराक़
10वें वर्ष में वैक्सीनेशन
10 वर्ष की उम्र में ये टीके ज़रूर लगवाएं
– टीडी (टेटनस, डिप्थीरिया)
इस तालिका का मुख्य उद्देश्य इन बीमारियों को पूरी तरह से ख़तम कर बच्चों को रोगमुक्त बनाना हैं।
उत्तर: हेलो dear
आप अपने बच्चे को अपने दूध के सनत साth दाल पानी ऑर भी तरल पदार्थ जैसे की सेब की पीउृइ या जूस अंगूर जूस चावल का सुप गाजर चुकन्दर का जुस बच्चे के टेस्ट के अनुसार दे सकते है आलु का सुप ऑर दलिया उसमें टमाटर पालक ऑर भी कुछ कुछ सब्ज़ी डालकर बना लें फ़िर उन सब को chankar पतला बना लें जिसको बच्चा आसानी से घुतक सकें चवाल ऑर दाल को पतला पीस् कर भी पीला सकते है केले ऑर दूध का सेक भि दे सकते है ये आपके बच्चे के विकास में भूत फ़यदेम्नद होंगे