Answer: यदि आपकी साइकिल 28 दिन की है तो पीरियड जिस दिन शुरू हुआ है उस दिन से 14 दिन काउंट कीजिए । वह आपका ओव्यूलेशन दिन होगा यदि आपके पीरियड्स रेगुलर नहीं है तब पीरियड खत्म होने के बाद प्रतिदिन अपना टेंपरेचर नापे जब आपका ओवुलेशन टाइम आएगा उस समय आपका बॉडी टेंपरेचर अन्य दिनों से बढ़ जाएगा और योनि से निकलने वाला म्यूकस थोड़ा सा पतला हो जाएगा इस प्रकार से आप पहचान सकते हैं कि आपका ओव्यूलेशन डे कब है ।
ovulation टाइम मैं संबंध बनाने पर कंसीव करने के चांस बढ़ जाते हैं।
दूसरा आसान तरीका है जैसे ही आपका पीरियड बन्द हो वैसे ही alternate days में सेक्स करना शुरू कर दे | इस तरह से आप fertile दिनों को मिस नहीं करेगी | 10वें दिन के बाद तो रोजाना सेक्स करना ज्यादा उचित होगा |
Sperms apke यूट्रस में 2 से 3 दिन तक चिपके रहते हैं और जैसे ही आपके अंदर से एग निकलता है तो फर्टिलाइजेशन होने की संभावना रहती है और एग निकलने के 12 से 24 घंटे तक ही जिंदा रहता है।
इसलिए एग निकलने के पहले सेक्स करने पर कंसीव करने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
Anonymous Supergirl
Answer: हेलो डियर, आप अगर प्रेग्नेंट होना चाहती है तो ज्यादातर लोगों का पीरियड 28 दिन का है तो आप अपने पीरियड के 14 दिन पहले जो समय होता है वह ओवुलेशन डे होता है इसमें आपके अंडाणु 12 से 24 घंटे तक जीवित रहते हैं जो कि फलोपियन ट्यूब में अंडा आ जाता है इस दौरान शुक्राणु और अंडाणु का मिलन जब होता है तो प्रेग्नेंसी के चांसेस बढ़ सकते हैं इस तरह आप प्रेग्नेंट हो सकती है लेकिन अगर आप का पीरियड अनियमित है तो इसमें ओवुलेशन डे का अच्छे से पता नहीं चल पाता है और अच्छे से प्रेगनेंसी नहीं हो पाती है इसलिए पीरियड का नियमित होना बहुत ही जरूरी होता है प्रेग्नेंट होने के लिए!
geeta thorat830 days ago
Thanks mere regular period he lekin ovulation ke din me kitne bar relation rakhna our rat ya subhe5baje
Kiran Singh16 साल का बच्चा
Answer: हेलो
आपका ओवुलेशन डेट 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच की है
उस दिन आपके प्रेगनेंसी के चांसेस ज्यादा रहेंगे।
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:हेलो माँ 'एम क्या आप मुझे बता सकते हो की 28 दिन के पीरियड के बाद ओवुलेशन डे कब होगा
उत्तर: हेलो
अगर आप का पीरियड साइकिल 28 दिन का है तो आप का ओवुलेशन डेट 12 से 18 दिन के बीच की होगी
ओवुलेशन के दौरान सर्वाइकल म्यूकस पहले से पतला और ज्यादा चिकनाई युक्त हो जाता है
ओवुलेशन के दौरान प्रोजेस्टेरोन हार्मोन रिलीज होने के कारण बॉडी का टेंपरेचर थोड़ा बढ़ जाता है
पेट के निचले हिस्से में मामूली दर्द होते रहता है
ओवुलेशन पीरियड पर ब्रेस्ट सेंसेटिव हो जाते हैं और उन में हल्के दर्द रहते हैं
सेक्स करने की इच्छा ज्यादा होने लगती है
उल्टी और सिरदर्द की भी समस्या आती है यह सारे ओवुलेशन के लक्षण है
सवाल:Meri period ka 4th day kal he muze pregnancy planning krna he to kis dino me grbh re shakata kis din se kis din tak fertile period rahega
उत्तर: यदि आप प्रेग्नेंट होना चाहती हैं तो इसके लिए आपको अपनी लाइफ स्टाइल को अच्छा करना होगा . अपने सोने -जागने ,खाने-पीने और व्यायाम का समय निश्चित करना होगा ।अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा।साथ ही अपनी लास्ट पिरियड डेट को याद रखना होगा क्युकि सामान्यतया 28 दिन की cycle में 14वें दिन ovulation शुरू हो जाता है | इसलिए जैसे ही आपका पीरियड बन्द हो वैसे ही alternate days में सेक्स करना शुरू कर दे | इस तरह से आप fertile दिनों को मिस नहीं करेगी | 10वें दिन के बाद तो रोजाना सेक्स करना ज्यादा उचित होगा |
Sperms apke यूट्रस में 2 से 3 दिन तक चिपके रहते हैं और जैसे ही आपके अंदर से एग निकलता है तो फर्टिलाइजेशन होने की संभावना रहती है और एग निकलने के 12 से 24 घंटे तक ही जिंदा रहता है।
इसलिए एग निकलने के पहले सेक्स करने पर कंसीव करने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
आपको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए आयरन और कैल्शियम युक्त भोज्य पदार्थों का सेवन अधिक से अधिक करें जिससे कंसीव करने में आपको प्रॉब्लम ना हो।
अल्कोहल निकोटीन और caffeine का सेवन बिल्कुल भी ना करें।
सवाल:Mera period ka 4th day aaj he muze pregnancy planning krna he konse din ovulation hone ke jadha chances he our kitne bar our kase relationship rakhna chai
उत्तर: हेलो . डियर . आप बिल्कुल tenshon ना ले .. आप अगर कन्सिव करना चाहती है तों निम्न टिप्स यूज़ कर सकती है . जो आप को बेबी कन्सिव करने मे मददगार हो सकते है ....
*आप टेंशन फ्री रहe।
*आप अपनी diet का पूरा ख्याल रखे।ना कम खाए और न ही जयदा खaये।
*रेगुलर एक्सरसाइज करे और एक्टिव रहe।
*शादी क तुरंत बाद ही गर्भ thaharne के पूरी चान्सेस होती है।
*हर २ दिनों क अंदर सेक्स करे esse सीरम की संख्या बढ़ती है।
*सेक्स करने क बाद आप पीठ क बाल ही १५ से २० min.तक leti रहe..
*सेक्स करने क तुरंत बाद ही योनि को न dhoye..
*आप क पेरियड़ होने के १२ से १६ दिनों क पहले से सेक्स करे..es समय गर्भ ठर्ने क चान्सेस जयादा होते है।ओके ।ऑल द बेस्ट डियर ।
Thanks mere regular period he lekin ovulation ke din me kitne bar relation rakhna our rat ya subhe5baje