सवाल:मेरा बेबी शाम के टाइम बहुत ज्यादा रोता ह क्या रासिओं हो सकता ह
उत्तर: हेलो
बहुत सारे बच्चे अक्सर शाम के टाइम रोते हैं
उनके रोने की यह कुछ कारण हो सकते हैं
बच्चे शाम के होते होते थक जाते हैं इसलिए रोने लगते है
कुछ बच्चों के पेट में शाम को गैस बनता है।
अक्सर बच्चे भूखे होने पर ज्यादा रोते हैं
शाम के टाइम बच्चे की अच्छे से मसाज करें और मसाज करते समय पेट पर थपकी लगाएं
थपकी लगाने से पेट में बना हुआ गैस पास हो जाता है और बच्चे को राहत मिलती है फिर बच्चा अच्छे से दूध पीता हैं।
अच्छे से पेट भरे होने पर बच्चा गहरी नींद सोता है
सवाल:शाम hote ही मुझे sar दर्द hone लगता h ऐसा क्यों ये नॉर्मल h या ni
उत्तर: हाँ होता है मुझे भी होता था क्योंकि प्रेगनेंसी में ठकवत बहुत होती है. Ap gungune tel से मालिश किया करिये और थोड़ा बहुत दिन में सोया भी करिये . Iske अलावा अनुलोम विलोम से आराम मिलता है. बॉडी हाइड्रेट भी रखिए . लिक्विड लेना भी ज़रूरी है बहुत . Take केयर डियर