Answer: आप बॉर्नविटा हॉर्लिक्स ऐसे जो भी मार्केट में पाउडर से मिलते हैं अब जरूर पी सकती हैं. लेकिन आप अगर प्रेग्नेंट हैं और आपको अगर हेल्दी ड्रिंक पीने हैं तो आप प्रोटीनेक्स पिए क्योंकि जो हर लिस्ट और बॉर्नविटा होगा वह बच्चों की हेल्थ के हिसाब से बनाया गया है और उसमें स्वीट नेस बहुत ज्यादा होती है. प्रेगनेंसी में हमारा इतना ज्यादा शुगर लेना ठीक नहीं है .इसलिए आप डॉक्टर से भी सलाह करें उसके बाद ही आप दूध में मिलाकर पीने वाले पाउडर का प्रयोग करें.
Bindiya Kaushik6 साल का बच्चा
Answer: प्रेग्नेंसी के समय यदि आप ब्राउन मीठा पानी पीना चाहते हैं तो मेरी सलाह यही रहेगी कि आप इसे पीने के बजाय आप बदाम को भीगा कर रखें और सुबह इसे भीगा हुआ बादाम के साथ एक गिलास दूध पिए या आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होगा इसके साथ-साथ आफ अंजीर का सेवन कर सकती है कोई भी ड्राई फ्रूट्स जो आपको पसंद हो आप खा सकते हैं और आप नेचुरल खाने में ज्यादा ध्यान दें तो ज्यादा बेहतर होगा जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां फलों का जूस इन सब का सेवन करें
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:muze dhud ki smell aati hai to me dhud me borvita milakr piti hu .. bornvita pini se bachhe ko koi problm to nhi hogi ना . me bornvita लू ke nhi lu dhud me . plz muze bataye ..
उत्तर: hello
अगर आप खाली दूध नहीं पी सकते तो आप दूध में बोनविटा डालकर पी सकते हैं।
इससे आपके बच्चे को कोई नुकसान नहीं होगा।
प्रेगनेंसी में दूध पीना बहुत जरूरी होता है।
इसलिए आप दूध कोई फ्लेवर डालकर पी सकते हैं।
सवाल:muje khali dudh pina pasnd nahi he. Kya me dudh me bornvita milakr pibsakti hu???
उत्तर: हेलो डियर बॉर्नविटा तो बच्चों के लिए होता है और दूध में बॉर्नविटा मिलाकर पीने से आपको किसी तरह का फायदा नहीं होगा बॉर्नविटा का इसलिए आपको यदि खाली दूध पीना पसंद नहीं है तो आपदूध को कई फ्लेवर में बना कर पी सकते हैं जैसे कि अब बनाना शेक बनाकर पी सकती हैं या फिर आप कोई भी फ्रूट को दूध में ऐड करके पी सकते हैं आप दूध में केसर डालकर भी पी सकती हैं आप 2 दिन में सूखे मेवे को पीसकर उन्हें मिलाकर पी सकते हैं इससे आपको दूध भी पी पाएंगे और आप भरपूर मात्रा में विटामिंस भी मिलेंगे आप चाहें तो दूध की बनी हुई चीजें खा सकती हैं जैसे कि पनीर घी मक्ख दूध की बनी हुई खीर इन सब चीजों का उपयोग करके आप खुद दूध का सेवन कर सकती है इनसे आपको जादा फ़ायदा होगा