समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mene puch tha ki baby hone k baad gath ho jati hai brest pe ? Kyu ho jati hai plz bataye....
उत्तर: हाय डियर ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि बच्चे होने के बाद गांठ हो जाती है बच्चे होने के बाद हमें गार्ड इसलिए महसूस होती है क्योंकि महिला के शरीर में दूध का विकास होने लगता है इसकी वजह से वह सख्त हो जाते हैं और हमें लगता है कि गांठ हो गए हैं जैसे जैसे आप बच्चे को दूध पिलाते रहेंगे वैसे वैसे ही आपके स्तन नॉर्मल हो जाएंगे !
सवाल: mera baby 3 din se rat k tim boht rota h kbhi chup hojata h fir se rone lgta h1 se 2 ghnte aise hi krta h
उत्तर: बच्चे के रोने और ना सोने का बहुत सारा कारण हो सकता है। हो सकता है उनको पेट में दर्द हो जिसकी वजह गैस हो सकती है, हो सकता है उनको किसी प्रकार का rashes हो गया है जिस जो बच्चे नहीं बता पाते हैं, आप को खुद से चेक करना पड़ेगा। हो सकता है उनको उनके कपड़ों में discomforts हो रहा हो, हो सकता है उन्हें कुछ टाइट लग रहा ho कपड़ा या ज्यादा गर्मी लग रही हो।
हर बच्चों की अपनी अलग sleeping पैटर्न होती है...इसलिए आप चिन्ता ना करे।
आप अपने बच्चे के diaper हमेसा चेक करे कभी कभी बच्चों को diaper से रशेस हो जाती है जिससे उन्हें डिस्कम्फर्ट होता रहता है।या गीले नैपकिन से भी उनकी नींद खुल जाती हैं,और वो रोने लगते हैं।
आप बच्चे को हर बार दूध पिलाने के बाद अच्छे से डकार दिलवाय ताकि बच्चे के पेट में गैस न बने उससे भी कभी कभी उन्हें तकलीफ होती है।
कभि कभी बच्चे का पेट भरा न होने की वजह से भी वे सो नहीं पाते इसलिए हर २ घंटे में उन्हें स्तनपान करते रहिय।
आप संतुलित और poshtik ahaar लिजिए इससे आपका दूध भी अच्छा आएगा ।
ज्यादा तकलीफ़ हो तो डॉ से जरूर मिलिए।
सवाल: Meri beti kai Baar raat me rone lagti hai pet bhara hone ke Baad bhi kyu
उत्तर: कभी-कभी बच्चों को थकावट या पेट में गैस के कारण दर्द होता है तो वह रोने लगते हैं इसलिए जब भी बच्चा रोए उसे अच्छी तरह से दूध पिलाएं और बच्चे के पूरे शरीर के अच्छे से मालिश करें इससे बच्चे को अच्छी नींद आने लगेगी
सवाल: mucus plug discharge hone k baad kitne din baad delivery ho jati hai?
उत्तर: Dear म्यूकस प्लग डिस्चार्ज होने के बाद भी कई बार एक-दो दिन लग जाते हैं बिल्कुल चिंता ना करें
बेबी के आने का सही वीक 37 से लेकर 42 वीक के बीच में होता है
कभी-कभी डॉक्टर जो डेट देते हैं उसके वन वीक पहले यह 1 वीक बाद भी डिलीवरी टाइम हो सकता है
इसलिए आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें और उनकी एडवाइज फॉलो करें