समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा लास्ट पिरियड डेट 15 June 2018 था तो मेरा कोन सा महीना चल रहा है
उत्तर: हेलो
आपका लास्ट पिरियड डेट 24 june था और आमतौर पर हर लेडीज का पिरियड साइकल 28 डेज का होता है प्रेग्नेसी 9 मंथ 7डेज की होती है और एक मंथ में 4 वीक्स होते है .एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है आपके लास्ट पिरियड के हिसाब से आप 17 वीक्स प्रेग्नेन्ट है और आपकी ड्यू डेट 31 march 2019 है l ये एक संभावित डिलिवरी डेट है डिलिवरी ड्यू डेट के 7 दिन पहले या 7 दिन बाद हो सकती है . अभी आपको 4 मंथ का लास्ट चल रहा है .
सवाल: मेरा पिरियड डेट 23 sep थी मेरा कोन सा week चल रहा है
उत्तर: आपके लास्ट पीरियड की डेट के हिसाब से आपको ११ वीक ३ दिन हुए है. मतलब आपका १२ वीक चल रहा है. मतलब आपका तीसरा महीना है.
सवाल: मेरा लास्ट पिरियड 23 sep को आया था मेरा डिलिवरी डेट क्या होगा और कोन सा वीक चल रहा है
उत्तर: हेलो डियर आपकी लास्ट पेरियोद डेट के अनुसार आपका 9वा वीक चल रहा है।
हेल्लो डीयर
आपका लास्ट पीरियड 23 सितम्बर को आया था तो आप इसमें 7 दिन जोड़ दे और पीछे से तीन महीने निकल डेंगी तो आपकी डिलीवरी डेट 30 जून 2019 होगी ।लकिन ये केवल एक संभवित डेट है आपकी डिलीवरी इससे पहले भी हो सकती और बाद में भी ।