Answer: हेलो डियर आप परेशान ना हो प्रेगनेंसी में पेट में खुजली होना बहुत ही नॉर्मल बात है पेट का साइज बढ़ने की वजह से और
बेबी का ग्रोथ बढ़ने की वजह से पेट में फैला होता है जिस वजह से पेट में खुजली होती है
ऑफिस के राहत के लिए नहाने के बाद आप नारियल का तेल लगा सकते हैं या फिर सियावर बटर का क्रीम आता है आप उसको लगा सकती हैं
आप चाहे तो मक्खन का यूज भी कर सकते हैं मक्खन लगाने से आपके पेट में चिकनाहट होगी जिस वजह से आपको ज्यादा खुजली नहीं होगी
आप चाहे तो जैतून का तेल या एलोवेरा जेल भी अपने पेट में लगा सकती हैं इन तरीकों से आपके पेट में खुजली होने से राहत मिल सकती है
अक्सर pregnency में स्ट्रेच मार्क हो जाते हैं
जिन को मिटाने के लिए मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बता रही हूं जिनका उपयोग से आप अपने पेट के निशान मतलब कि स्ट्रेच मार्क को कम कर सकते हैं
एलोविरा जेल से
सिया बटर
अरन्दी के तेल से
विटामिन e के तेल से
जऐतुन तेल से
इन चीज़ों के उपयोग से आप स्ट्रेस मार्क को हटा सकती है
Answer: हाय डिअर जैसा की अभी मैंने देखा कि आप स्ट्रेच मार्क्स और पीठ में खुजली से परेशान है मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताती हूं जिससे आप खुजली और स्ट्रेच मार्क से कुछ हद तक आराम पा सकते हैं
Pregnency के time पेट में अत्यधिक खिंचाव होने के कारण स्ट्रेस marks हो जाते हैं जिन्हें हम कुछ घरेलू उपाय करने से कम kar सकते हैं
1. Oilv oil me नीबू का रस मिलाकर नहाने के पांच मिनट पहले मसाज करें ऐसा आप do वीक तक use करे लाभ होगा
2. नारियल के तेल में कपूर मिलाकर पेट में लगाने से त्वचा मे खुजली भी नहीं होगी और स्ट्रेस marks भी नहीं होगे ऐसा आपको nhane के बाद करना होगा.
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Stretch marks dark ho gye h 9 month chal ra h...kya kru ki chale jaye..
उत्तर: hello डियर किसी भी प्रकार की क्रीम का प्रयोग प्रेगनेंसी में हानिकारक हो सकती है क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान बॉडी बहुत ही सेंसिटिव हो जाती है इसलिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं
1)वहां नींबू वाह टमाटर को हल्का-हल्का हल्का रगड़े इससे आपके निशान धीरे-धीरे कम जाएगा
२ )आप शिया बटर का प्रयोग भी निशान को कम करने के लिए उपयोग कर सकते हैं
३:आप अरंडी का तेल भी प्रयोग कर सकते हैं तीन से चार बार दिन में मालिश करें या मसाज करें धीरे-धीरे निशान कम हो 4)विटामिन ई की कैप्सूल का प्रयोग भी निशान को मिटाने के लिए कर सकते हैं कैप्सूल को काटकर इसके पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाएं वह उसे ऐसे ही छोड़ दें तीन से चार बार आप इसे कर सकते ह
5)हल्दी नींबू सेब के सिरके का प्रयोग भी अपने मार्क्स को मिटाने के लिए कर सकत है |
सवाल: मेरा 8th मंथ कम्पलीट होने वाला h मेरे पेट पर काफी स्ट्रेच मार्क्स आ gaye h प्लीज मुझे ऐसी क्रीम बताइए जिससे की सारे मार्क्स ख़त्म हो जाए प्लीज मैम
उत्तर: आप 34वीक प्रेगनेंट है गर्भावस्था के दौरान गर्भ में बच्चे के वजन बढ़ डीने और पेट बड़ा होने की वजह से त्वचा में खिंचाव और खुजली होता है,वैसे तो प्रेगनेंसी में स्ट्रेच मार्क्स आना नार्मल होता है और पेट का साइज बढ़ता है आप अपनी प्रेगनेंसी के चौथे महीने से ही स्ट्रेच मार्क्स के लिए पेट में एलोवेरा जेल या नारियल का तेल, गेंहू के बीज का तेल, अरंडि तेल, जैतून तेल और बादाम का तेल का ईस्तेमाल करती है।इन सब तेलों से खिचाव और खुजली से राहत मिलती हैइसके अलावा आप विटामीन e का तेल लगा सकते हैं
सवाल: मेरे को 9 मंथ्स कम्पलीट हो चुके ः और उसके ऊपर 2दिन भी चले गए तो क्या आप बता सकते ः की डिलीवरी कब हो सकती ः. दर्द नहीं ः अभी तक
उत्तर: डॉन 'ट वरी अबाउट इट बहुत सारी महिला को ये प्रॉब्लम होता है आप थोड़े दिन वेट करे ऐसा लगे तो आप डॉक्टर से बात करे