समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: पीरियड मिस s hone के कितने दिन bad टेस्ट करना चाहिए
उत्तर: पीरियड के मिस होने के 1 हफ्ते के बाद अगर आप चेक करते हैं तो रिजल्ट सही पता चलता है अगर आपकी प्रिपेयर्ड रेगुलर है और ऐसा पहली बार हुआ है कि आपको पीरियड टाइम पर नहीं आया है और एक हफ्ता गुजर चुका है तो आ प्रेग्नेंसी किट से चेक करें आपको रिजल्ट पता चल जाएगा यूरिन करते हैं सुबह हमें अगर आप टेस्ट करेंगे तो और अच्छे से रिजल्ट क्लियर पता चलेगा आप किसी भी तरह की कोई भी दवा बिल्कुल भी नहीं खाएं और अभी जितना हो सके रेस्ट करें ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे कि आपके पेट पर प्रेशर पड़े
सवाल: Period miss hone ke kitne din bad pregnency test kare
उत्तर: जैसे ही आपका पिरियड डेट मिस हो उसके 8 से 10 दीन के अंदर फिर से आपको सुबह के पहले युरिन से टेस्ट करना चाहीये जिससे सही रिजल्ट मिल सके। टेस्ट पाजेटिव आने पर तुरंत डा. से कंसल्ट करना चाहीये और जरूरी टेस्ट और सप्लीमेंट ले लेना चाहीये जो आपके होने वाले बच्चे के लिये जरुरी है। और अगर टेस्ट निगेटिव हो तब भी कारन जानने के लिये डाक्टर से मिल लें।
सवाल: प्रेग्नेन्सी hone के कितने दिन bad टीका लगवाये और अल्ट्रासॉउन्ड
उत्तर: मुझे प्रेगनेंसी में 3 मंथ कम्पलीट hone par टेतनस के इंजेक्शन lage the पहला इंजेक्शन 3 मंथ में और 2 usके 1 महीने ke बाद लगा दैट और मेरा अल्ट्रासाउंड 3 मंथ कम्पलीट hone par हुआ था