समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: कब तक फीडिंग करा skte h
उत्तर: मैडम मैंने तो अपने बच्चों को जब तक मेरा दूध बना तब तक मैंने अपने बच्चों को दूध पिलाया कहते हैं मां का दूध बच्चे के लिए अमृत के समान होता है वैसे डॉक्टर यह कहते हैं कि आप को कम से कम 1 साल तक बच्चे को जरूर मां का दूध पिलाना चाहिए आप बेबी को जितना हो सके बेस्ट फिटिंग कर आइए लेकिन ना भी हो सके तो कम से कम 1 साल तो उसे अपना दूध जरूर पीलाई क्योंकि मां के दूध से बच्चे की इममुनिटी डेवेलोप होती है
सवाल: फेशियल करा skte है फेस पर
उत्तर: हाय डिअर ऑफिशल बिल्कुल करा सकते हैं यदि आपको कोई स्कीम से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम नहीं है ना ही कोई आपके फेस पर पिंपल्स या दाने निकले हैं अगर नहीं निकले हैं तो आप बिल्कुल फेशियल करा सकते हैं
सवाल: हेलो मैम क्या प्रेगनेंसी में सेक्स kr skte है और अगर k r skte है to कब तक. प्लीज बताइए
उत्तर: हेलो डियर यदि आप की प्रेगनेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशंस नहीं है, सेक्स करने से आपके बेबी को नुकसान नहीं jपहुंचेगा। एक गाढ़ा म्यूकस प्लग वॉम्ब के डोरवे को बंद कर देता है और इन्फेक्शन से बचाव में मदद करता है। ‘पानी की थैली’ और यूटेरस की मसल्स आपके बेबी को सेफ रखते हैं। आप जब तक कंफर्टेबल रहे तब तक आप रिलेशन बना सकते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं होगी वैसे डॉक्टर शुरू के 3 महीने और आखिरी के 3 महीने में रिलेशन बनाने से मना करते हैं