समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Pregnancy pachi face per dagh padi gya che tene htava kuch nukse ya soap cream bataiye
उत्तर: हेलो डियर
आप परेसान ना हों प्रेग्नेन्सी में हार्मोन बदलने के वजह से फेस में एॅक्नि पिम्पल्स जैसे प्रॉब्लम होटी है खान पान में बदलाव के करण भि ये प्रॉब्लम आती है इसलिए जादा तेल मसाले वाली चीज़ें ना खाए अदिक से अदिक पानी पीएं फेस को
शाफ़ पानी में दिन में काइ बार शाफ़ करें
क्रीम लगाये
व्यायाम करें
ऑर सुबह शाम वॉक करें हेल्दी खाना खाएँ ताजे फ़लो का जुस पीएं इन से आपको एॅक्नि daag dhabboके प्रॉब्लम से बचाव हो सकता है
सवाल: Mere pregnancy pachi face per dagh pdi gya tene. Dur krva koi upay batavo plzz
उत्तर: हेलो डियर के बाद शरीर में कमजोरी आ जाती है इसके अतिरिक्त मदर अपना पूरा ध्यान बेबी की देखरेख में लगाते हैं जिसका प्रभाव आपकी बॉडी व फेस पर मैं पढ़ता है प्रेगनेंसी के दौरान जो हारमोंस बड़े होते है बाद भी बॉडी पर असर करता है जिसके कारण चेहरे में झाइयां दाग आदि उत्पन्न होने लगते हैं इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपनासकते हैं जिससे आपका चेहरा ब्लॉक करने लगे टमाटर एक महत्वपूर्ण कारक है जिसमे विटामिन सी और ऑक्सीडेंट की मात्रा होती है आप इसे चेहरे पर हल्के हल्के 15 मिनट तक मसाज करें फिर इसे सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें चेहरा फिर से glowकरने लगेगा आप नींबू के रस में शहद गुलाब जल मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर लगा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी शरीर के अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और पिंपल्स होने की संभावना कम हो जाती है और गुलाब जल आपके चेहरे को क्यों सिंह करता है पूरी तरह से आप कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं चेहरे में निखार हम लोग आ जाएंगे आप बादाम व चिरंजी को रात में दूध में मिलाकर रख दें सुबह इसे पीसकर चेहरे पर लगाएं चेहरा ग्लो करने लगेगा इसके अलावा आपको अपने भोजन पर विशेष ध्यान देना होगा अधिक से अधिक हरी सब्जियां सलाद फल जूस का प्रयोग आप अपने भोजन में शामिल करेंगे शरीर संरचना निर्माण के लिए प्रोटीन युक्त आहार लैंग्वेज इस में विभिन्न प्रकार की साबूदाने सोयाबीन आदि ले सकते हैं डेरी प्रोडक्ट भी अपने भोजन में शामिल करेगी दिन में कम से कम 8 प्लस ग्लास पानी का प्रयोग करेंगे जिससे शरीर के विषाक्त बाहर आए और आपका चेहरा और लगेगा
सवाल: baby ke body se बाल hatane ke liye kiyA karu
उत्तर: छोटे बच्चे के शरीर से अगर बाल हटाना चाहती हैं तो कृपया मेरा आपसे निवेदन है कि कुछ भी ना करें जैसा है वैसा रहने दे बच्चों की स्किन बहुत ही नाजुक होती है किसी भी प्रकार का घरेलू उपाय हमें नहीं करना चाहिए अपने आप ही बच्चों के शरीर से बाल कम हो जाएंगे