समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mai precaution k bare me janana chahti hu,mere husband koi precaution use nhi krna chahte h,plz help me in detail kiske kya side effect hai etc
उत्तर: हेलो डियर ,प्रेगनेंसी को रोकने का सबसे अच्छा तरीका कंडोम का इस्तेमाल माना जाता है उसके बाद दूसरे नंबर पर गर्भ निरोधक गोलियां आती हैं |गर्भधारण को रोकने और प्रेगनेंसी से बचने के लिए कॉपर टी का उपयोग बहुत ही कारगर साबित होता है इसका उपयोग भी आसान होता है और इसे एक बार लगा लेने से आप कई सालों के लिए गर्भवती होने से बच सकती हैं |गर्भनिरोधक रिंग प्रेगनेंसी को रोकने का एक सुरक्षित और सरल तरीका माना जाता है इसे योनि के अंदर डाल दिया जाता है इसका आकार बहुत ही छोटा और लचीला होता है |यदि आप गर्भधारण से बचने के प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करना चाहते हैं तो उसमें सबसे ज्यादा सुरक्षित तरीका पुल आउट मेथड को माना जाता है |पुल आउट मेथड का तात्पर्य है कि वीर्यपात होने से पहले ही लिंग को योनि से बाहर निकाल लेना इस प्रकार जब महिला की योनि में वीर्य नहीं पहुंच पाता तो उसके गर्भवती होने के चांस भी नहीं होते पीरियड के पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक और 22 दिन से लेकर 28 दिन तक सुरक्षित संभोग काल माने जाते हैं इस दौरान आप यदि बिना कंडोम के संभोग करते हैं तो आप के प्रेग्नेंट होने के चांस काफी कम होते हैं। और आप डॉक्टर की सलाह जरुर ले |
सवाल: Coper-t alawa precaution kya use kr sakte h
उत्तर: हेलो डिअर
प्रेगनेंसी अवोइड करने के 3 तरीके हो सकते है, सबसे सेफ और बेस्ट तरीका कंडोम्स ही होता है , बाकि 2 तरीके और है जैसे कॉपर -टी और ओरल कंट्रासेप्टिव पिलस, ये दोनों तरीके इसलिए सेफ नहीं होते क्युकी
copper-T उतेरुस मैं इन्सर्ट करने के बाद आपको मेन्सुरल ब्लीडिंग ज़ादा हो सकती है और जब कभी आपको बेबी प्लान करना होगा तो उसमें मुश्किल आ सकती है।
दुसरा तरीका है ओरल कंट्रासेप्टिव पिल्स या बर्थ कण्ट्रोल पिल्स इसके भी अपने नुक्सान है जैसे ज़ादा वेट गेन होन, मूड स्विंग्स होन, बिना पीरियड्स के ब्लड स्पॉटिंग होना।
ईसलिये मेरा suggesstion है की आप अपने हस्बैंड से बात करे और उनके साथ ये मैसेज और इनफार्मेशन शेयर करे की बर्थ कण्ट्रोल करने का सेफ तरीका है कंडोम्स जो आपके और आपके हस्बैंड के लिए सेफ है और जब भी फ्यूचर मैं आपको बेबी प्लान करना होगा तो आपको कोई प्रॉब्लम भी नहीं होगी।
सवाल: kya bio oil use krna chahiye or krna chahiye to kon sai month sai kre use
उत्तर: हेलो डियर
आप प्रेग्नंसी के दौरान बायो ऑइल का प्रयोग कर सकती हैं यह पूरी तरीके से सुरक्षित है।प्रेग्नंसी के दौरान जब आपकी बॉडी पर स्ट्रेच मार्क्स आने लगते हैं तब आप बायो आयल का यूज कर सकती हैं । आप इसका यूज किस month से करेंगी ये आपके स्ट्रेच मार्क्स पर डिपेंड करता है । अगर आपकी बॉडी पर stretch मार्क्स 3-4 मंथ्स मे आने लगते हैं तो आप3-4 मंथ से बायो आयल का यूज करना शुरू कर सकती है ।
Aur kuch pata ho to plz batao