समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: कि में अपनी बेटी को पैकेट का दूध दे सकती हो कि कोई प्रॉब्लम तो नहीं होगा ना या मुझे कौन सा दूध देना चाहिए यहाँ तो गाय का दूध नहीं मिलता
उत्तर: हेलो डियर 1 साल का बेबी होने तक आपको उससे पैकेट का दूध नहीं देना चाहिए एक साल का होने के बाद आप उसे गाय का दूध शुरू कर सकते हो अगर आपको अभी उसे दूध देना है तो आप फॉर्मूला मिल्क डॉक्टर की सलाह से शुरू कर सकते हो पैकेट का दूध देने के कारण बेबी को लूज मोशन हो सकते हैं अपना ख्याल रखें आए हो आपको मेरी मदद हुई होगी
सवाल: Sawal to puchti hu pr javab hi nai milta hai
उत्तर: सॉरी ... हम मॉम्स आप को बिल्कुल जवाब dene की पूरी पूरी कोशिश करते है .. पर काई बार इसा होता है की कोई question हम से छूट जाते है .. हम maffi chate है ....अगर ऍप अपना question दुबारा puchange तों बड़ी meharbani होगी . ओके
सवाल: mere ladki sirf garam doodh pite h thanda hua to nai pite me ky kru
उत्तर: हेलो डियर अगर आपके बच्चे को गर्म दूध पीना पसंद है तुमसे कर्म दूध दीजिए वैसे भी गर्म दूध बच्चों के लिए ज्यादा अच्छा होता हैl क्योंकि गर्म दूध पीने से बच्चों को कॉन्स्टिपेशन की शिकायत नहीं होती उनका पेट इसली साफ हो जाता हैl