समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: fetal echocardiography kiya hota h....yh test kb krana hota h ...kiya yh complusory h kiya
उत्तर: हेलो डियर भ्रूण इकोकार्डियोग्राफी एक अल्ट्रासाउंड परीक्षण है जो गर्भावस्था के दौरान अजन्मे बच्चे के दिल का मूल्यांकन करता है। इकोकार्डियोग्राफी दिल की संरचनाओं और कार्य का आकलन करती है। भ्रूण की इकोकार्डियोग्राफी जन्म से पहले दिल की असामान्यताओं का पता लगाने में मदद कर सकती है, डियर अगर आपको डॉक्टर ने यह टेस्ट करवाने के लिए कहा है तो बिल्कुल आप टेस्ट करवाएं और डॉक्टर के नियमों का सही से पालन करें जैसा डॉक्टर काहे बिल्कुल वैसा ही करें
सवाल: मुझि डॉक्टर ने थिरारेद बताया है इसमें किया होता ह मुझि किया करना चाहिए
उत्तर: डॉक्टर जो टेबलेट दे उसे खाली पेट लो ठीक हो जाएगा मेरे को भी था अब ठीक हो गया ह आप टेंशन मत लो टाइम पर दवाए लो ठीक हो जाओगे
सवाल: NT scan kya hota , Q kiya jata h, reply plz
उत्तर: Hello
एनटी स्कैन आमतौर पर बच्चे को जन्म देने से पहले कराया जाता है। हालांकि यह यह गर्भवती महिला की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह एनटी स्कैन कराना चाहती है या नहीं। न्यूकल ट्रांसलुसेंसी स्कैन कराने से बच्चे के स्वास्थ्य जैसे एनीमिया, हृदय में समस्या और जेस्टेशनल डायबिटीज सहित बच्चे में डाउन सिंड्रोम के भी लक्षणों का पता चल जाता है। यह स्कैन प्रेगनेंसी की पहली तिमाहीमें कराया जाता है।
एनटी स्कैन के माध्यम से बच्चे की सेहत एवं गुणसूत्र में असामान्यताओं के बारे में बहुत आसानी से पता चल जाता हैl
एनटी स्कैन पूरी तरह से सुरक्षित है। इस स्कैन के दौरान गर्भवती महिला को किसी तरह का दर्द नहीं होता है। यह स्कैन कराने से गर्भवती महिला के बच्चे को भी कोई नुकसान नहीं होता है।यह स्कैन गर्भावस्था की पहली तिमाही में कराना ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इस दौरान बच्चे में कोई असमान्यता होने पर वह स्कैन में सही तरीके से पता चल जाता है ।एनटी स्कैन कराने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि गर्भावस्था के शुरूआत में ही बच्चे में डाउन सिंड्रोंम का निदान हो जाता है जिससे डॉक्टर से समय रहते ही इस समस्या के उपचार के लिए सलाह ली जा सकती है।