Answer: प्रेगनेंसी में कमर, पीठ में दर्द होना बहुत ही नॉर्मल बात है ,ज्यादातर महिलाओं में प्रेगनेंसी में कमर दर्द की शिकायत होती ही है कमर में दर्द होने का कारण एक तो हारमोंस में बदलाव होता है दूसरा पेट में बढ़ रहे भार का हो सकता है जिसके कारण मांस पेशियों में खिंचाव होता है और कमर में दर्द हो सकता है
कमर, पीठ दर्द को कम करने के लिए आप कोशिश करें कि अपनी बाइ और सोए सीधे पीठ के बल ना सोए
घुटनों के बीच में तकिया लगाकर सोने से भी आपको कमर दर्द में आराम मिलेगा
अगर आप हाई हील की सैंडल , शूज पहनते हैं तो ना पहने यह भी एक कमर दर्द का कारण हो सकता है
साथ ही प्रेगनेंसी में dheele सूती के कपड़े पहनने चाहिए जिससे शरीर में खून का प्रवाह आसानी से हो और हम अनेक तरह के दर्द से बचेगे
Thakur Anjaneya Singh6 years old baby
Answer: प्रेगनेंसी में पीठ दर्द होना एक आम बात है अक्सर ज्यादातर महिलाओं को गर्भावस्था में पीठ दर्द होता ही है पीठ में दर्द के साथ साथ अक्सर कमर में भी दर्द हो सकता है।पीठ और कमर दर्द कम करने के कुछ घरेलू उपाय--
1) अक्सर दर्द में हल्की मालिश करने से मांसपेशियों को दर्द से आराम मिलता है
2) बैठते समय ज्यादा तन कर न बैठे बल्कि हल्का झुक कर बैठे हैं जितना आरामदायक हो कोमल गद्दा तकिया लगाकर भी बैठ सकते हैं जो पीठ दर्द कम करने में आपको मदद करेगा
3) पीठ और कमर दर्द से आराम के लिए आपको फ्लैट नरम और कंफर्टेबल जूते और चप्पल पहनने चाहिए
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल:Mere daat or dadh bahod dukh rahi hai main kya kru..koi upay batai na mam
उत्तर: aap doctor ko btaie ki aap pregnant h fir doctor aapko us anusar se dwai dega
सवाल:Mere operation huha hai meri pith bhut dard hai koi upay batai
उत्तर: पीठ के व्यायाम कर सकती हैं आप सरसों के तेल की मालिश भी करवा सकते हैं, मालिश करने से मांसपेशियों का आराम मिलता है
अगर आपकी आदत सही मुद्रा में बैठने की नहीं है तो भी आप पीठ दर्द के शिकार हो सकते हैं
गर्म स्नान दर्द कम करने में मदद कर सकते हैं
उचित जूते या सैंडल पहने कम ऊंचे और आरामदायक जूते पहने
फिर भी आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं
सवाल:Muze bahut sardi ho gayi hai koi upay batai plz
उत्तर: प्रेग्नन्सी में हमारी अंक्तिक ताक़त मतलब रेसिस्टेनस पावर काफी काम होजाती है।जिसे हुमको बहुत ही ासनी से सर्दि खासी होजाता है।
आप इनसे आपने आपको बचा सकती है।अपनी इम्युनिटी बड़ा कर।
विटमिन स ले
आप घरेलु उपाय करे।
भाप ले।
गरम खाना खाये ।
thandi चीजो से परहेज करे।
तोडे गरम पानी का गार्गल करे।
जभी पानी पिए थोड़ा कुनकुना पानी पिए
तोड़ि अद्रक की चाय पीए।
२ चुटी अजवाइन मुँह में रखे।