समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Subh sham Dudh me bornvita milakr pine se koi problm to nhi hogi na
उत्तर: आप बॉर्नविटा हॉर्लिक्स ऐसे जो भी मार्केट में पाउडर से मिलते हैं अब जरूर पी सकती हैं. लेकिन आप अगर प्रेग्नेंट हैं और आपको अगर हेल्दी ड्रिंक पीने हैं तो आप प्रोटीनेक्स पिए क्योंकि जो हर लिस्ट और बॉर्नविटा होगा वह बच्चों की हेल्थ के हिसाब से बनाया गया है और उसमें स्वीट नेस बहुत ज्यादा होती है. प्रेगनेंसी में हमारा इतना ज्यादा शुगर लेना ठीक नहीं है .इसलिए आप डॉक्टर से भी सलाह करें उसके बाद ही आप दूध में मिलाकर पीने वाले पाउडर का प्रयोग करें.
सवाल: kya me dudh me bornvita daal k pi skti hu
उत्तर: देखिए आप दूध में केसर डालकर पी सकते हैं यह आपके लिए ज्यादा बैटर रहेगा
और बॉर्नविटा ,कमप्लान इस तरीके के सप्लीमेंट्स बिल्कुल भी ना डालें
यह चीजें यूज़ करने से आपको आगे पेट की दिक्कतें हो सकती हैं
जैसे कि कॉन्स्टिपेशन गैस बनना
अपना ध्यान रखें और नेचुरल डाइट लेने की कोशिश करें
सवाल: Mam muje dudh acha nai lagta pina me bornvita k sath pi sakti hu?6 week pragnant hu
उत्तर: जी हां. आप उसमे बोर्नविटा डाल सकते हो. आप दूध में dry fruit का पावडर भी डाल सकते हो. मिल्कशेक बनाकर भी पि सकते हो.