समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा पेट साफ़ नहीं हो रहा जिससे पेट मैं दर्द होता प्लीज हेल्प में
उत्तर: हेलो डियर आप बोहोत से घरेलु नुस्के अपना सकते हो किसी मेडिसिन के क्युकी मेडिसिन्स प्रनन्सी में अवोइड करि जाती है क्युकी की ये आपके लिए और आपके बच्चे के लिए ठीक नहीं होगी। आप निम्बू पानी ले सकते हो हल्के गरम पानी के साथ मोर्निंग में, आप टिल फ्रूट्स खा सकते हो जैसे राइसिन (किसमिश), डेट्स (खजूर) जो की आपकी कॉन्स्टिपेशन को ठीक करने में हेल्प करेगा और आप योगर्ट (दही) भी खा सकते हो जो की आपका दिसजेस्टिव ठीक करती है सबसे में इम्पोर्टेन्ट ये है की पानी खूब पीएं खाना खाने के तुरंत बाद पानी नहीं लें कोशिश करें हमेशा खाना खाने के बाद हल्का गुनगुना पानी पीएं गुड लक ।
सवाल: मेरे पेट में बहुत दर्द रहता एच पेट के ऊपर की ऑर भि क्यककरु
उत्तर: हेलो डियर ,,आपको30,वीक की प्रेगनेंसी चल रही है अपने पेट दर्द कहां पर हो रहा है यह स्पष्ट रूप से नहीं पता है लेकिन प्रेगनेंसी में पेट दर्द कभी-कभी गैस ,अपच , एसिडिटी ,कब्ज आदि के कारण भी प्रेगनेंसी में पेट दर्द होता है
सामान्य पेट दर्द के लिए अदरक का रस ,पुदीने का रस ले |हींग को पानी में घोलकर पेट के आसपास लगाएं |10 से 12 गिलास पानी पिए | छाछ , दही खाएं |हल्का गुनगुने पानी में नमक व नीबू का रस डालकर पीए ,खाना खाने के बाद सौंफ या जीरा खाए पेट दर्द में राहत मिलेगी |
सवाल: meri baby 1 month ki or udke pet me drd h kya kru plz help me
उत्तर: हेलो डियर छोटे बेबी में अकसर गैस कब्ज की वजह से पेट दर्द हो सकता है आप बेबी को दूध पिला कर डकार ज़रूर dilaye pet dard k liye आप कुछ घरेलू उपाय कर सकती है ~1) गुनगुने सरसों के तेल से बेबी के पेट पर उगंलियों की सहायता से मालिश करें दबाव ना डालें |2) गुनगुने पानी मे हींग मिक्स कर के बेबी की नाभि के चारों ओर clock wise लगायें | 3) बेबी के पैरों को साइकिल की तरह चलाये |