उत्तर: प्रेगानन्सी मे आपके स्तनो से दुसरी और तिसारी तिमाही मे निकलने वाला पानी जैसा तरल पदार्थ बॉडी मे होने वाले हार्मोनाल परिवर्तन की वजह से आता है जिसे कोलेस्ट्रम कहते है इस कोलेस्ट्रम मे काफी मात्रा मे प्रोटीन पाया जाता है जो डेलीवरी के बाद दूध के रूप मे निकलता है ।और यह संकेत होता है की आपके ब्रेस्ट अब बेबी को फ़ीड कराने के लिए तैयार हो रहे है यैसा होना नॉर्मल होता है ।किसी किसी को प्रेगनेन्सी टाइम से दूध जैसा पदार्थ आने लगता है तो किसी को डिलिवरी के बाद आता है ।आप बिल्कुल भी परेशान्ं ना हो।
उत्तर: आपके स्टेटस के हिसाब से आप 39 सप्ताह की प्रेग्नेंट है और इस समय में यदि आपको बाय पानी जैसा डिस्चार्ज हो रहा है तो यह नॉर्मल नहीं है इसके लिए आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए