समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा एक बार मिसकैरिज हो चुका है.. प्लीज मुझे बताएं की मैं अपनी और अपने बच्चे की केयर कैसे करूं
उत्तर: हेलो डियर शुरुआती 3 महीनों में खास ख्याल रखना होता है ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए जिससे कि पेट पर प्रेशर पड़े जैसे की सीढ़ियां चढ़ना उतरना भारी वजन उठाना झुकने का काम करना ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे कि आपको पेट पर परेशानी हो जितना हो सके अभी 3 महीने शुरु के रेस्ट करना चाहिए और बहुत ही हेल्दी डाइट लेना चाहिए डॉक्टर के कहे अनुसार चलें टाइम से अल्ट्रासाउंड करवाते रहे उनकी बताई गई दवा को टाइम से लेते रहें अच्छे से अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय करें ऑल द बेस्ट
सवाल: अपने बच्चे की बरषत के मौसम मैं कैसे केयर करे
उत्तर: डियर , बच्चों को हर मौसम में देखभाल की जरूरत होती है बरसात के मौसम में तो खासकर जब इंफेक्शन से चांसेस बढ़ जाते हैं .. अपने बच्चे के नाखून छोटे रखें. इसके साथ ही देखे कि उनको पसीना नहीं जमी .धूल मिट्टी से दूर रखें .चाहे तो उन्हें दिन में दो बार नहला दे पर ध्यान रखें पानी ज्यादा ठंडा ना हो ... बच्चे के हाथ और पांव बार बार बुलाते नहीं खाना खिलाने से पहले भी बच्चे के हाथ हमेशा धोएं . उन्हें मच्छरों से बचा कर रखें शाम के वक्त जब मच्छर ज्यादा होते हैं तब बाहर निकाली या फिर पूरी बाजू के कपड़े पहनाकर निकाले ...
सवाल: मैं प्रवग्नन्सी k phle दिन s ही kaise केयर krun apne बेबी की
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान बेबी की देखभाल रखने के लिए आपको अपने खाने-पीने का अच्छे से ख्याल रखना चाहिए आपको ज्यादा से ज्यादा खुश रहना चाहिए इससे बेबी की ग्रोथ बहुत अच्छे से होती है