Answer: हलों डियर
प्रेगनेंसी मैं हर महिला कि आम समस्या है . आपकी रोग प्रतिकारक शक्ति कमजोर होने की वजह से , ऐसे वायरल इनफेक्शंस होते हैं . आप चिंता ना करें . सर्दी खांसी से आराम पाने के लिए आप नींबू के पानी में , थोड़ा शहद और अदरक का रस मिलाकर उसे पी लीजिए .
आप गरम पानी की भाप भी ले सकती है . आप पुदीना और तुलसी मिलाकर बनाई हुई चाय भी पी सकती है , और साथ ही गर्म पानी के गरारे भी कर सकती है , इससे आपको आराम मिलेगा . ज्यादा से ज्यादा आराम करें , और स्वस्थ रहिए .
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Dr मेरा pehle भी मिसकैरिज हो चुका है और muze पी सी ओ डी है ,और मेरा 7th वीक chal रहा है प्रेगनेंसी का ,मेंre लोअर एब्डोमेन me 8 दिनों से पेन हो रहा है ,बहुत जोर से to नहीं है लेकिन कंटिन्यू हो रहा है इसलिए muze बहुत डर भी लग रहा है क्या करूं bataye प्लीज ?
उत्तर: अगर आपका पहले भी मिसकैरेज हो चुका है और आपको किसी ऑडी की परेशानी है तो ऐसे में अगर लगातार आठ दिनों से दर्द है तो आप डॉक्टर को दिखाकर पहले चेक कराइए और थोड़ी सी भी दिक्कत समझ में आती है तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें
सवाल: मेरी उल्टियां नहीं band हो rahi हैं बहुत उल्टियां आ rahi है. कुछ भी खाती हूँ to उल्टी आजाती है किसी भी चीज़ का taste नहीं आ रहा है पानी का taste भी ख़राब लग रहा हैं क्या करूं
उत्तर: Ondem मद kha skte हो mjhe भी प्रेग्नेंसी में बहुत वॉमिट होती to मेंre dr ने इज मैडिसिन की सलाह दी थी खाली पेट kha skte h ये बिलकुल सेफ मैडिसिन h iske बारे me काहे to ap apne dr से भी कन्सुल्टे kr skte h
सवाल: mam मुझे कुछ दिन से लेटरिंग बहोत टाइट हो rahi है क्या करूं लखड़ौं के वजह से dr से मिल भी नहीं पा rahi हूँ बहोत इशू हो रहा है
उत्तर: आप को पानी की कामी है ,इज लिए एषा हो रहा है,आप पानी खूब पिए ,और नारियल पानी le,दही ,दूध, लेमन वाटर , ऑरेंज जूस ,le,dal का पानी पिए , रिलीफ मिलेगा