समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mera 6th month chal rha h kya mai milk k sath horlicks le skti hu
उत्तर: आप बॉर्नविटा हॉर्लिक्स ऐसे जो भी मार्केट में पाउडर से मिलते हैं अब जरूर पी सकती हैं. लेकिन आप अगर प्रेग्नेंट हैं और आपको अगर हेल्दी ड्रिंक पीने हैं तो आप प्रोटीनेक्स पिए क्योंकि जो horlicks और बॉर्नविटा होगा वह बच्चों की हेल्थ के हिसाब से बनाया गया है और उसमें स्वीट नेस बहुत ज्यादा होती है. प्रेगनेंसी में हमारा इतना ज्यादा शुगर लेना ठीक नहीं है .इसलिए आप डॉक्टर से भी सलाह करें उसके बाद ही आप दूध में मिलाकर पीने वाले पाउडर का प्रयोग करें.
सवाल: क्या में मिल्क k sath बिस्किट्स या ऋस्क le सकती हूँ ???
अकेला मिल्क डाइजेस्ट नहीं होता
उत्तर: जी बिल्कुल आप मिल्क के साथ रस्क या बिस्किट ले सकती हैं आप अपने मिल्क में ड्राई फ्रूट भी डाल सकती हैं ड्राई फ्रूट वाला मिल्क पीने से आपको एनर्जी मिलेगी और आपका बेबी हैल्दी रहेगा मैं भी अपने प्रेगनेंसी के दौरान ऐसे ही दूध नहीं पक पाती थी तो मैं दूध में ड्राई फ्रूट डालकर पीती थी
सवाल: Mam क्या प्रोटीनेक्स पाउडर le सकती
उत्तर: यस डियर आप प्रोटीनेक्स पाउडर ले सकती है यह आपकी और आपके शिशु के विकास के लिए बहुत फायदेमंद है