समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरा 5th मंथ स्टार्ट हो गया है और मेरा टमी जरा सा भी नहीं दिख रहा
उत्तर: हेलो डियर , हर प्रेग्नेंसीय अपने आप मे अलग होती है , आप इसके लिए बिल्कुल भी परेशान ना हो आपका पेट अगर km है तो कोई ज़रूरी नही है की आपका बेबी कमज़ोर होगा , किसी किसी के पेट के अन्दर की थैली में पानी जयाद भरा होता है और अधिक चर्बी होने की वजह से पेट अधिक पत्ता चलता है और अगर पेट की थैली में km पानी होता है और लेडी के शरीर की चर्बी km होती है तो पेट कम पता चलता है लेकिन इससे आप अपने बेबी वज़न से नही लगा सकते है आपका पेट अगर अधिक हो या कम हो इससे बेबी के हेल्थ और वज़न से नही फर्क नही पड़ता है इसमें कोई प्रॉब्लम की बात नही है
सवाल: Main 35 week pregnant hu muze baby ki moment strong feel ho rahi hai aur mere pet main thoda dard bhi ho raha hai kya karu
उत्तर: hello
आठवें महीने में पेट की साइज बड़ी हो जाती है और ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में रहने से पेट पर खिंचाव पड़ता है और दर्द होने लगता है
ज्यादा देर तक खड़े रहने से पेट नीचे लटकता है जिसके कारण पसलियों में और सीने में भी दर्द होता है
बच्चा पूरा डेवलप हो चुका होता है जिसके कारण उसके लिए पेट में जगह कम होती है इस समय बेबी का मूवमेंट बहुत कम हो जाता है और जब वह मूवमेंट करता है तो वह शरीर के आंतरिक अंगों से टकराता है जिसके कारण ही पेट और चेस्ट में दर्द होता हैऔर कभी कभी डिस्चार्ज भी होता है।आप परेशान ना हो।
सवाल: मुझे पेट में मोमेंट नहीं हो रहा to क्या करूं
उत्तर: हेलो डिअर बच्चे की मूवमेंट होती रहती है पर हम धयान नहीं दे पाते आप कुछ मीठा और गरम ले कर लेफ्ट करवट हो कर आराम करें देखिएगा बच्चे की मूवमेंट होने लगेगी कभी कभी ऐसा लगता है की बेबी की मूवमेंट नहीं हो रही पर ऐसा होता नहीं है :)बाकी अआप्के अल्ट्रासाउंड में सब ठीक है तोह चिंता नहीं 1 दिन में कम से कम 10 से 15 बार मोमेंट होना जरूरी है इस बात का जरूर खास खयाल रखें यदि कम लगे तो डॉक्टर से जरूर का एक बार कंसल्ट करें