समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: main jb bhi pani का kch kaam krti hu to kaam krne k baad mere hatho me jalan hoti hai ...or jalan bhot jada hoti h.. aisa kyu ..
उत्तर: हेलो
वैसे तों प्रेग्नेन्सी में हार्मोस चेंजेज की वजह से इसी प्रॉब्लम्स होती है पर कभी कभी पानी में क्लोरीन की मात्रा जयाद होने से भी होसक्ती है . आप आपने हाथों मि ग्लोव्स पहन कर काम करे . या फ़िर कम से कम प्रयोग करे पानी का .हाथों और पैरों की जलन के लिए
आप आधा कटोरी पानी में आधा कटोरी तेल मिलाएं .उसको अच्छी तरह मिलाकर रखें और थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों और पैरों में लगाएं .
2 तरीका यह है कि आप एलोवेरा जेल लगाएं. इससे आपको बहुत ठंडक मिलेगी .
आप चंदन घिस के भी हाथ और पैरों में लगा सकती हैं.
पानी बहुत piye प्रेगनेंसी के टाइम पर पानी बहुत पीने से ऐसी छोटी-छोटी समस्याएं जो बहुत भारी लगती है वह जल्दी सुलझ जाती हैं
सवाल: pregnacy me sex krna safe h ,or ,,.sex krne k baad partner ko jalan hoti h ..aisa q
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में आप शुरुआती 3 महीने छोड़कर बाद में सेक्स कर सकते हैं लेकिन सेक्स करने के बाद आपको कुछ भी दर्द हो या तकलीफ हो तो आप एक बार डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं और फिर ही सेक्स कर सकते हैं क्योंकि कभी-कभी प्रेगनेंसी में सेक्स करने से कुछ कुछ महिलाओं को तकलीफ होती है और बेबी पर भी असर पड़ सकता है इसलिए आप डॉक्टर की सलाह से ही सेक्स कीजिए अगर आपको तकलीफ हो रही हो तो अगर तकलीफ ना हो तो आप और 7 मंथ तक अच्छे से सेक्स कर सकते हैं डियर .. अपना ख्याल रखना .
सवाल: मेरी बेटी लेट kr ही अच्छे से दूध pi पाती h. बैठ k वो ठीक से दूध नहीं पीती. क्या लेट k दूध पिलाना ठीक होगा कोई तरीका बताइए जिससे बेबी ठीक से दूध pi sake
उत्तर: देखिए आप अपने बच्चे को लेट के दूध नहीं पिलाया तो अच्छा है क्योंकि लेट कर दूध पिलाने से बच्चे के कान में दूर जा सकता है और उसे इंफेक्शन हो सकता है आप बच्चे को अगर लेट कर दूध पिलाते हो तो उसका सब थोड़ा सा ऊंचा रखा करो ताकि उसकी नाक ना दोगे कान में दूध ना जाए