समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mem mujhe gada safed pani aa rha h
उत्तर: गधा सफ़ेद पानी ज्यादा है और साथ में पेट या कमर दर्द भी है तो आप एक बार डॉ से जरूर मिल ले. अगर पानी बहोत ज्यादा नहीं है तो चिंता की बात नहीं है. ऐसा पेट में बढ़ रहे वजन के कारन कभी कभी होता है.
सवाल: mujhe safed pani aa rha badbu vhi
उत्तर: अगर ये पानी गाढ़ा सफेद और गंधहीन हो तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन अगर यह ब्राउन हो या इसमें ब्लड आये तो ya smell aaye to अपने डॉक्टर्स को bataye
बहुत ज्यादा होने पर भी डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
सवाल: mujhe gada safed pani aa rha h badbu nhi h
उत्तर: गर्भावस्था में निकलने वाले सफेद पानी को या तो सर्वाइकल म्यूकस कहते हैं या लिकोरिया कहते हैं या गर्भावस्था में अक्सर दिखाई देता है इसमें डरने वाली कोई बात नहीं
यह गर्भ में पल रहे बच्चे की सुरक्षा के लिए होता है
यह पूरे गर्भावस्था में हल्का फुल्का पानी कभी-कभी दिख सकता है जिसका कारण स्ट्रेस सेक्स या फिर भारी काम करने की वजह से हो सकता है लेकिन कभी-कभी यह बहुत अधिक मात्रा में निकले और दरद भी हो तो यह घबराने वाली बात हो सकती है इसलिए अगर यह यह आपको बाथरूम की जगह अगर यह अधिक मात्रा में स्त्रावित हो या पेट में दरद हो और स्मेल हो तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
Take care
।