समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Muze bahut jyada back pain ho raha he kya me hot water bag use kar sakati hu
उत्तर: हेलों
आप 21 वीक प्रेगनेट है आपको बहुत कमर दर्द हो रहा है हा आप हॉट वाटर बैग का यूज़ कमर दर्द को कम करने के लिए कर सकती है प्रेग्न्सी में होर्मोन चेंजेज और माँ और बच्चे के बढ़ते वेट के कारण गर्भाशय पर दबाव पड़ता है जिसके कारण आसपास के अंग पर भी प्रेशर पड़ता है जैसे कमर पीठ पैर हाथ पेट etc
प्रेग्नेन्सी में back में दर्द होना तो समान्य है आप कोई ओइनमेन्त क्रीम जैसे मूव फ़ास्ट रिलीफ लगा सकती है आपको राहत मिलेगी इसके लिए आप प्रॉपर सपोर्ट लें के बैठे lलंबे टाइम के लिए ना बैठे l रेस्ट करे , धीरे धीरे हलकी हलकी एक्सर्साइज करे l कमर और पैरों मे सरसों के ऑयल से हलकी मालिश भी लें सकती है आपको आराम मिलेगाl आराम करे lआप गरम पानी की बॉटल से सीकाइ भी कर सकती है आपको आराम मिलेगा सोते समय सपोर्ट ले के सोएं और तकिया ना लगायें एक ही position में ना सोएं करवट बदलते रहे कमर पर कम दबाव पडें, इसके लिए अपने घुटनों के नीचे तकिया लगाकर सोएं, अपने घुटनों के बीच तकिया लगाकर सोने से भी आप कमर दर्द से बच सकते हैंlइसी के साथ हाई हील चप्पलें या जूते भी कमर की मांसपेशियों पर असर डालते हैं, जिस कारण दर्द होता hai.हेवी saaman ना उठा ये हलकी हलकी एक्सर्साइज करे जिसके कारण आपको बैक पेन में राहत मिलेगी सूर्य के प्रकाश में20 से 25 मिनट बैठे सन रेज से मिलने वाले विटामिन डी आपके बैक पेन और बच्चे के विकास में हेल्पफूल है पानी भरपूर पीये स्ट्रेस ना ले
सवाल: मुझे पीठ में दर्द h to क्या में hot वाटर बैग use कर सकती हूँ ....ीोडेक्स लगा सकती हूँ
उत्तर: आप पीठ दर्द में हॉट वाटर बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं प्रेग्नेन्सी में पीठ में दर्द होना तो समान्य है मै आपको कुछ उपाय बता रही जीस्से आप पीठ दर्द में आराम ल सकती है
भरपूर नीन्द लें
इसके लिए आप एक ही करवट में ना सोएं करवट बदल बदल कर सोएं ऑर एक पैर के घुटनों को उपर मोड कर सोएं एक तकिया अपने घुटनों के बीच में ऑर दूसरा तकिया पेट के नीचे लगकर सोएं एस में आपको अराम मिलेगा
अदिक वज़न ना उठा ए ऑर जादा हिल वाली सेन्देल का यूज़ ना करें व्यायाम करें पिट का सही तरीके से हलके हाथों से मसाज करवाऐ
सवाल: mujhe bht back pain ho raha h kya m hot water bag se sikai kar skti hu
उत्तर: जी हां आप कमर दरद होने पर हॉट वाटर बैग से सिकाई ले सकती हैं
इसके अलावा आप कुछ घरेलु उपाय भी कर सकती हैं
कमर दरद बच्चे के जनम के साथ ही खतम हो जाता है।
कम उचाई या फ्लैट और आरामदायक चप्पलें पहनें पैरो मे गुनगुने तेल हल्की मालीश लें कम चलें जादा देर तक खडे़ न रहें आराम करें
करवट लेकर सोंयें जिधर आप कंफर्ट हों
चाहें तो पैरों के बीच और कमर को सपोर्ट देने के लिये तकिये का उपयोग कर सकती हैं।