समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो डॉक्टर मुझे बेबी की मूवमेंट बहुत नीचे फील होती है जस्ट वजाइना के ऊपर एंड नाभि से काफी नीचे क्या ये नॉर्मल है
उत्तर: हेलो डियर ... आपको बेबी की मूवमेंट नीचे फील हो रही है तो इसका मतलब है आप का बेबी नीचे है . इसमें कोई डरने वाली बात नहीं है . अभी बेबी का सर ऊपर की तरफ होगा इसलिए आपको बेबी की मूवमेंट नीचे फील होती है . आप अपना ख्याल रखें ज्यादा से ज्यादा पानी पी अपने बॉडी को हाइड्रेट रखें ताजे फलों का जूस पिए हरे पत्तेदार सब्जी को अपने आहार में शामिल करें .
सवाल: मुझे पेट m नीचे की तरफ हल्का सा दर्द हो रहा h 2-3 दिन से क्या ये नॉर्मल h
उत्तर: Aapke बेबी की ग्रोथ लगभग पूरी हो gai है. जब बेबी मोमेंट करता है to पेट में जगह ना rhne की वजह से आपको दर्द होता है ये नॉर्मल si बात है. इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है अपना acche से ख़याल rakhe. अगर ये दर्द आपको लगातार रहता है to apne डॉक्टर से संपर्क kre.
सवाल: mam mujhe bachche ki movement bahut neeche ki taraf feel hoti h koi dikkat ki baat to nhi h na??
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी में बेबी की हलचल किसी भी जगह हो सकती है यह बहुत नॉर्मल बात है कभी लेफ्ट साइड में होती है कभी राइट साइड में होती है कभी ऊपर की तरफ होती है तो कभी नीचे की तरफ होती है यह बिल्कुल नॉर्मल बात है डियर आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए अपना अच्छे से ख्याल रखिए