समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mujhe kuch dino se toilet bali jagah par jaln ho rahi hai me kya karu kuch gharelu upaye bataye
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में अच्छे से साफ सफाई न रखने और कम पानी पीने और इन्फेक्शन होने की वजह से योनि में खुजली और जलन होने लगती है , ऐसे में ऐसा होना नार्मल बात है , इससे आपके बेबी को कोई प्रॉब्लम नही होगी , आपके अगर योनि में सूजन , खुजली , जलन और दर्द होता है तो आप कु छ इस तरह से अपना इलाज कर सकती हैं, आप अपनी योनि को साफ सुथरी रखे
अपनी योनि को एक कपड़े को फ्रिज में रख कर ठंडा कर ले इसके बाद इस कपड़े से सिकाई करे आराम हो जाएगा और सूजन कम हो जाएगी दर्द में भी आराम हो जाएगा और खुजली भी नही होगी
आप अपनी योनि को गुनगुने पानी से धोएं इससे भी सूजन और दर्द में आराम मिलेगा
बार बार बाथरूम होने की वजह से ही योनि में खुजली होती है ऐसे में आप खूब पानी पिये
आपको ऐसा होने पर पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए , ऐसा पानी की कमी से भी होता है क्योंकि ज्यादातर पानी की कमी से ही योनि में जलन होती है ।
सवाल: mujhe toilet ki jagah bhut pain hai
उत्तर: हेलो डिअर, प्रेग्नेंसीय में बेबी का आकार बढ़ने की वजह से बेबी का सारा वजन पेट के नीचे या vaginaa पर भी पड़ता इससे योनि में दर्द होने लगता है आप ऐसे में योनि की सिकाई बर्फ या गुनगुने हल्के गर्म कपड़े से कर सकती है आपको आराम हो जाएगा, आप टॉयलेट करके उठे या बैठे तो आराम से , ज्यादा देर तक ना बैठे नही तो दर्द और बढ़ जाएगा , कोई भारी भरकम सामान ना उठाई आराम से रहे ऐसा होना नॉर्मल है आप परेशान ना हो
सवाल: Hlo mam mujhe 7th month lga hua hai meri back side pain Ho rhi a yeh kyu
उत्तर: Vo baby ka wait badta he isi liye dear pura wait back pe ata he ap left side pe sovo use apko kam dard hoga