समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mujhe kbi dhodh bhut jyda banta h kbi bhut cum aisa q?
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान बच्चे को हरे करने में दूध पिलाना चाहिए क्योंकि अगर आप उसे दूध नहीं पिलाएंगे तो आपका दूध व्रत से बाहर आने लगेगा जिससे आपको लगता है दूध बहुत ज्यादा बनता है अगर बच्चे को हर 1 घंटे में अब दूध पिलाएंगे तो बच्चे का भी पेट भरा रहेगा और आप का भी दूध बाहर नहीं निकलेगाl बस आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहिए और दूध पीजिए जिससे बच्चे को दूध पिलाते टाइम आपके दूध में कमी है ना होl
सवाल: हलो डॉक्टर मुझे अब बेबी मूवमेंट ज्यादा नहीं होता है ! .
ऐसा क्यू
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेंसी के आखिरी मही ने में आप की बेबी की हलचल कम ही होती है उसे पेट में जगह कम पड़ने के कारण , आप चिंता ना करें यह आम बात है . आप अपनी बेबी की दिन भर की मूवमेंट पर ध्यान रखें , आपकी बेबी की मूवमेंट खाना खाने के बाद होनी चाहिए , और दिन भर में 10 से ज्यादा बार होनी चाहिए , अपना ख्याल रखिए डियर .
सवाल: mam mjhe kbi kbi kali poti ati hai q hota hoga esa
उत्तर: हेलो डियर , प्रेग्नेन्सी में अगर कभी कभी आपकी पोट्टि काली होती है ऐसा आयरन की गोली खाने या आयरन वाले फ़ूड को खाने से पोट्टि काली होती है इसमें कोई परेशानी वाली बात नही है इसलिए आप इसकी चिन्ता ना करे