समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: time 10 ko aaya tha or abhi ....21 से aaj tak sex kiya h ...m preganat hu ya nai kese pta chalega
उत्तर: हेलो डियर बेबी ऐसे नहीं कंसीव होता है बेबी कंसीव करने के लिए हमें ओवुलेशन के समय पर संबंध बनाना पड़ता है और हमारा ओवुलेशन का समय पीरियड साइकिल पर डिपेंड करता है अगर आप का पीरियड साइकिल 28 दिन का है तो 14 दिन में आपका ओवुलेशन का समय होगा और अगर आप का पीरियड का साइकिल 30 दिन का है तो 15 दिन में आपका ओवुलेशन का समय होगा ओवुलेशन के पहचाने के कुछ लक्षण भी होते हैं जैसे सेक्स करने की अत्यधिक इच्छा होना योनि में गीलापन लगना या फिर पेट के निचले हिस्से में दर्द होना इससे भी आपको समझ में ना आए तो मार्केट में ओवुलेशन किट मिलती है उसकी सहायता से भी आप पता कर सकते हो कि आप का ओवुलेशन का समय है या नहीं जैसे ही आपका ओवुलेशन का समय शुरू हो जाए उस दिन से लगातार 5 दिन संबंध बनाने से बेबी कंसीव हो जाता है अगर आपको कुछ ना समझ में आया हो तो आप हमसे दोबारा पूछ सकती हैं ऑल द बेस्ट
सवाल: मेरा पीरियड 4 जून को आया था फिर 4 जुलाई को मेरा पीरियड नहीं आया फिर हमने 9 जुलाई को प्रेगा न्यूज़ से चेक किया ती पॉजिटिव आया ह तो अब हमको एज क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है तो आपको डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप करवा लेना चाहिए डॉक्टर शुरुआती दिनों से ही कैल्शियम और आयरन की गोलियां खाने की सलाह देंगे और आपकी ब्लड टेस्ट यूरिन टेस्ट एचआईवी टेस्ट यह सारे टेस्ट की जाएगी इसलिए आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए अपना अच्छे से ख्याल रखिए हरी सब्जियां खाएं बादाम भिगोकर खाएं नारियल पानी पिए अच्छे से खाना खाए दूध पिए ताकि बेबी की ग्रोथ अच्छे से हो अपना ख्याल रखना
सवाल: हेलो मैम मेरा पेशद 9 को मिस हो गया था मैंने अभी तक चेक नहीं किया है में कब चेक करूं अभी कितने दिन और रुकना होगा
उत्तर: पीरियड मिस होने के एक हफ्ते बाद या फिर 2 हफ्ते बाद चेक करें सही रिजल्ट पाने के लिए . 1 वीक बाद चेक करती है ं और रिजल्ट नेगेटिव है तो दूसरे हफ्ते दोबारा से टेस्ट करें ...