समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: mujhe bht jyada ulti hoti h isse baby ko koi nuksan to nhi hoga na
उत्तर: hello dear
प्रेग्नंसी मे उल्टी होना नॉर्मल है येह बॉडी मे होने वाले हर्मोनल परिवर्तन्ंं की वजह से होती है।यह लगभग 65% महिलाओं को प्रभावित करती है। कुछ महिलाओं को किसी भी लक्षण का सामना नहीं करना पड़ता है। अदरक का रस चाटने से उल्टी मे आराम मिलता है इसके अलावा आपको जब भी उल्टी मह्सूस हो तो curry पत्ता सूंघ सकती है।आप हरा धनिया पीस्कर उसका सेवन करिए इससे भी उल्टी आनी बन्द हो जाती है।आप निम्बू मे काली मिर्च काला नमक मिकस करके उसे चातिये इससे भी आपकौ आरांम मिलेगा।
सवाल: आकांक्षा हसे द्वारा संदेश
मेरा 7तो मंथ चल रहा ह..और कल से मुझे लूज़ मोशन हो रहा ह तो इससे बेबी को कोई प्रॉब्लम तो नहीं हो ??
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान डाइजेस्टिव सिस्टम थोड़ा सा वीक हो जाता है जिसकी वजह से आपको दस्त जैसी प्रॉब्लम होने लगती है इस दौरान आप हल्का फुल्का भोजन ही ले । इस दौरान आप मूंग दाल की खिचड़ी दही के साथ ले सकती हैं ।आप दलिया और ओट्स ले सकती हैं ।यह आसानी से हजम हो जाते हैं ।
सवाल: हेलो mam मुझे लूस मोशन हो Gaya h और मेरा पेट अजीब सा lg रहा h बहुत आवाज kr रहा h. इससे बेबी को कोई प्रॉब्लम होगा क्या
उत्तर: हेलो मैम, प्रेगनेंसी का टाइम 9 महीने का होता है और इस बीच में अगर आपको कोई प्रॉब्लम हुआ है इसका मतलब यह नहीं होता है कि बच्चे को हमेशा प्रॉब्लम ही होती है लेकिन आपको जब भी प्रॉब्लम हो तो आप उसे जल्दी ठीक करने की कोशिश करें आपके बॉडी में वीकनेस नहीं होना चाहिए क्योंकि आपके बॉडी पर ही आपका बच्चा निर्भर करता हैl आपको लूज मोशन है तो आप दिन में तीन से चार बार नींबू पानी चीनी का घोल बनाकर दीजिए इससे आपके बॉडी में डिहाइड्रेशन नहीं होगा और आपको वीकनेस भी फील नहीं होगी