समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera 9th month pura ho chuka he...kal se due date 20 disambar di he..par aabhi tak koi dard nahi he... Ho dr ke pas kab jau
उत्तर: हैलो डियर-अभी हो सकता है कुछ दिनों में आपको लेबरपेन चालु हो जाये क्योंकी अभी आपका डिलीवरी डेट आना बाकी है डिलीवरी डेट के 8 से 10 दिन ऊपर नीचे की डिलीवरी हो जाता है इस में आप बिल्कुल ना घबराए इसमें डरने वाली कोई बात नहीं।
जैसा कि आपका डिलीवरी डेट बहुत पास आ गया है तो आपको ध्यान रखना चाहिए आपको लेबर पेन कभी भी स्टार्ट हो सकता है आपको कोई भी दर्द कोई रंग का स्त्राव को अनदेखा नही करना चाहीये।
लेबर पेन के कुछ लक्षण हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकती हैंकि आपको लेबर पेन हो रहा है ---
डिलीवरी पेन MC के दर्द जैसे होता है जो धीरे-धीरे बढ़ता जाता है इस में पेट और कमर पर भी दर्द होता है बेचैनी लगती है।
किसी भी रंग का स्त्राव अधिक मात्रा में होना
पेट के निचले जगह पर है एंठन और दर्द महसूस होता है।शरीर कांपने लगता है
कभी-कभी अचानक दस्त और हल्की उल्टी भी हो सकती है।
डिलीवरी पेन धीरे-धीरे बढ़ता जाता है अगर आप का दर्द बढ़ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर के यहां जायें। अगर आपको पेन न भी हो रहा हो तब भी आपको डाक्टर से कंसल्ट करना चाहिए
सवाल: मेरे पेट में बहुत दर्द रहता है में ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाती hun ऐसा क्यों होता है इज दर्द का कोई इलाज है क्या
उत्तर: प्रेगनेंसी में इस वक्त बेबी की ग्रोथ पूरी हो जाने की वजह से बेबी को पेट में हलचल करने के लिए जगह नहीं मिल पाती इस वजह से पेट में दर्द हो सकता है आपको अजवाइन खाना चाहिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए आप दही खा सकते हैं इससे आपको आराम मिलेगा यदि बहुत ज्यादा मात्रा में दर्द होने लगे तो आप डॉक्टर की सलाह ले सकती है
सवाल: मेरा टाइम डिलीवरी का हो चुका है लेकिन अभी तक दर्द स्टार्ट नहीं हुआ है मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर,,40 weekकंप्लीट हो जाने के बाद आप लेबर पेन का वेट ना करें डॉक्टर से संपर्क करें और बेबी की स्थिति और डॉक्टर की सलाह नियमित रूप से ले ताकि बेबी के जन्म में किसी भी प्रकार का कॉम्प्लिकेशन ना हो|