समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mujhe altrasound kb krana chahiye
उत्तर: हैलो डियर-अक्सर डाक्टर गर्भ में बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट करवा सकते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे या तिसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में गर्भ में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति देखकर अनुमान लगाते हैं।कि डिलवरी कैसी होनी है।
सवाल: mujhe last altrasound kb krana chahiye
उत्तर: हेलो डियर लास्ट अल्ट्रासाउंड डॉक्टर 9महीने में करने की सलाह देते हैं ताकि पता चल सके कि बच्चे की ग्रोथ कैसे हुई है और बच्चे की पोजीशन क्या है यह अल्ट्रासाउंड करने के बाद ही पता चलता है इसलिए डॉक्टर 90 महीने में अल्ट्रासाउंड करने के लिए कहते हैं ।
सवाल: 3 महीने में कौनसा टेका लगता h और कब लगता h
उत्तर: प्रेगनेंसी के दौरान दो टिटनेस के टीके लगते हैं यह पहली तिमाही में यह दूसरी तिमाही में दिए जाते हैं इसलिए आपको डॉक्टर की सलाह से यह लगवा लेने चाहिए