समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मुझे कोई टेस्ट ही नहीं आ रहा...कुछ भी ईट करूं मुह ख़राब हो जाता है
उत्तर: हेलो।
प्रेगनेंसी के दौरान मुंह का स्वाद खराब होना एक आम समस्या है।
प्रेगनेंसी के दौरान हमारे शरीर में बहुत से हारमोनल चेंज होते रहते हैं।
जिसके कारण मुंह का स्वाद खराब हो जाता है और मुँह में बार बार पानी आता है
या कड़वाहट होती है।
मुंह का स्वाद ठीक करने के लिए काले नमक के साथ आंवला खाएं।
एक नींबू लेकर उसके चार टुकड़े कर लें उसमें जीरा पाउडर काला नमक और काली मिर्च डालें।
और जब भी मुंह का स्वाद खराब लगे एक टुकड़ा लेकर चूसे नींबू का अचार भी खा सकती हैं
पानी खूब पिएं नारियल पानी भी पिए।
सौफ और मिश्री मिलाकर खाने से भी मुँह का स्वाद अच्छा होता है।
सवाल: Muje aaj ka delivery date diya he Dr ne abhitak kuch bhi badlav najar nahi aa raha muje me Kya karu plz muje batao
उत्तर: हेलो डियर अगर आपको अभी तक लेबर पर नहीं आया है तो आप बिल्कुल भी परेशान ना हो शायद डॉक्टर आपको 41 हफ्ते के बाद लेबर पेन के लिए इंजेक्शन दे या फिर डॉक्टरों और अस्पताल के नियम के हिसाब से अलग अलग ट्रीटमेंट हो सकता है क्योंकि कई डॉक्टर डेट निकल जाने के 7 से 10 दिन बाद लेबर पेन का इंजेक्शन देकर डिलीवरी करवाते हैं वहीं कुछ डॉक्टर 2 सप्ताह इंतजार करने के लिए कहते हैं सभी डॉक्टरों का अलग-अलग निर्णय हो सकता है इसलिए आपको अगर डेट निकल गया है तो एक बार डॉक्टर से मिल लेना चाहिए
सवाल: mera beby 2 मंथ्स ka he muje dudh hi nahi aa raha he me kya karu
उत्तर: आप आटे कि राब बना कर पीए इसे बहोत फ़ायदा होगा ऑर अपने बेबी को दूध पिलाते रहिए बेबी दूध पीने कि कोशीस करेगा तब आपने आप दूध आने लगेगा