समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो , 31 वीक के अल्ट्रासाउंड में बेबी की हार्ट रेट 160 थी और अभी के अल्ट्रासाउंड में बेबी की हार्ट रेट 130 ही मतलब हार्ट रेट km हुई ही इज से कोई प्रॉब्लम to नही ही प्लीज बताइए
उत्तर: हेलो
डिलीवरी के समय बच्चे का हार्ट रेट 130 बीट पर मिनिट के लगभग ही होना चाहिए आपके बच्चे का हार्ट रेट एकदम सही है ।
सवाल: Hello doctor,twin pregnancy me agar 1 baby ki heart rate nahi hai to dusre ko uski vajah se koi problem ho sakti he kya??
उत्तर: हेल्लो डीयर जैसा कि आपने बताया कि आपकी twins प्रेगनेंसी है और आपकी एक बेबी की हार्ट बीट नहीं आई है और दूसरे की आई है तो मैं आपको बता दूं कि इसके लिए आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट कीजिए और उनसे सलाह लीजिए कि अब आपको क्या करना चाहिए । अगर आपके baby को दूसरे बेबी की वजह से कोई भी नुकसान नहीं हो रहा है तो आप अपनी प्रेगनेंसी को जारी रखिए । लेकिन एक बार आप अपने डॉक्टर को जरूर दिखा ले और उनकी सलाह भी जरूर ले ले और जैसा आपके डॉक्टर कहे आप वैसा ही करें ।
सवाल: हेलो डॉक्टर kl मैंने अपना अल्ट्रासाउंड करब्या.... उसमें मेरे बेबी की हार्ट रेट 163 आयी ह व्हाई नॉर्मल ह एंड कोई प्रॉब्लम की बट to नहीं ह एंड
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के दौरान छठे हफ्ते में बच्चे की हार्ट रेट 100 से लेकर 160 पीपीएम तक नॉर्मल मानी जाती है इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है और प्रेगनेंसी के दसवें हफ्ते से बच्चे की हार्ट रेट 170 हो जाती है इससे में भी कोई प्रॉब्लम की बात नहीं है यह एक नॉर्मल बात है जन्म के समय तक धीरे धीरे बच्चे की हार्ड रेट 130 पर आकर स्थिर हो जाती है