Answer: आप डॉक्टर से लिखवये बीना सोनो graphy नही करवा सकती . पहला सोनोग्राफी बच्चे की हार्ट बीट और बच्चे की संख्या जानने के लिए 8 से 9 वीक में किया जता है ..फ़िर दूसरा स्कैन NT स्कैन होता है जो 11 से 14 वीक के andar किया जता है . जिसमें बच्चे के गर्दन के पीछे की स्किन के नीचे तरल की मात्रा नाक की हड्डी की मोटाई बच्चे की ग्रोथ . गर्भाशय ये सब चेक करने के लिए किया जाता है...
फिर tesara स्कैन 18 से 21week में बच्चे के शारीरिक विकृति या anamoly स्कैन बच्चे के बॉडी पार्ट्स के विकास और विक्रिति और गर्भाशय मे कितना पानी है बच्चे का ग्रोथ यह सब चेक किया जाता है .. फ़िर chwtha स्कैन बच्चे का ग्रोथ जानने के लिए .. गर्भाशय का पानी ये सब चेक करने के लिए किया जाता है ..अगर जरुरत पड़ी तो अखिर में एक और स्कैन किया जा सकता है ...
आप डॉक्टर से मिल लीजिए इससे वो आपको स्कैन लिखकर दे देंगे जो आपके वीक के हिसाब से ज़रूरी होगा ...आप परेशान ना हों ..और अपना ध्यान रखे..
Answer: पहला अल्ट्रासाउन्ड गर्भावस्था के 8 से 14वें हफ्ते के दौरान, और दूसरा 18वें और 21वें हफ्ते के बीच में होता है
दूसरा स्कैन सभी गर्भवती महिलाओं को कराने की सलाह दी जाती है, इस अनोमली स्कैन या मध्य गर्भावस्था स्कैन कहा जाता है। जो आमतौर पर गर्भावस्था के 18 वें और 21वें सप्ताह के बीच में होता है
वैसे तो प्रेगनेंसी में दो ही अल्ट्रासाउंड होते हैं अल्ट्रासाउंड प्रेगनेंसी में और दूसरा पांचवे महीने के आसपास लेकिन फिर भी कुछ डॉक्टर लास्ट लास्ट में एक अल्ट्रासाउंड सॉन्ग और कराते हैं जो के आठवें महीने के बाद होता है जिसमें बच्चे का वजन पेट में पानी की मात्रा बच्चे की पोजीशन देखी जाती है आप डॉक्टर से मिले और अल्ट्रासाउंड की तारीख में अगर जरूरत है तो डॉक्टर आपकी अल्ट्रासाउंड कराएंगे
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: sonography kitne or kis kis month me karwani hoti hai
उत्तर: हेलो डियर ,,,अब तक आपने पहली तिमाही में सोनोग्राफी कराई है मतलब पहले महीने से तीसरे महीने के बीच में सोनोग्राफी कराई है उसी प्रकार आपने दूसरी तिमाही 3 से 6 माह के बीच आपने सोनोग्राफी krani होगी |अगर इसमें किसी भी प्रकार की कॉन्प्लिकेशन नहीं है और आपकी प्रेगनेंसी सामान्य अवस्था में चल रही है तो आपको सोनोग्राफी कराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन यदि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी या चिकित्सक के सुझाव से आप साथ देते नौवें महीने के बीच भी सोनोग्राफी करा सकती हैं क्योंकि अगर प्रेगनेंसी में कोई परेशानी आए आए तो इसका पता केवल सोनोग्राफी के द्वारा ही पता चलता है|
सवाल: sonografi kon konse month m hoti h?
उत्तर: हेलों
आमतौर पर बच्चे की ग्रोथ का पता लगाने के लिए डॉक्टर तीन बार अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराते हैं। अल्ट्रासाउंड टेस्ट दूसरे महीने में बच्चे की धड़कन जानने के लिए, चौथे महीने में बच्चे का विकास देखने के लिए और आखिरी महीने में बच्चे की स्थिति देख कर डिलिवरी plan करने के लिए . अगर बच्चे या माँ किसी को भी कोई हेल्थ इशू है तो डोक्टर की सलाह से 3 से ज़्यादा बार अल्ट्रासाउन्ड कराया जा सकता है अल्ट्रासाउन्ड ज़्यादा कराने से बच्चे पर कोई नेगटिव इफ़ेक्ट नही पड़ता है
सवाल: सोनोग्राफी कौन कौन से मंथ में होती है ?
उत्तर: हेलो डियर पूरी प्रेग्नेंसी में तीन से चार बार सोनोग्राफी हो ती है 3 मंथ में एक होती है 5 या सिक्स मंथ में होती है 8 मंथ में एक होती है और अगर जरूरत हो तो डिलीवरी से पहले एक बार सोनोग्राफी करवाई जा सकती है