Answer: हेलो
बच्चे जब शुरुआत में दूध के बाद कुछ सॉलिड चीजें लेना शुरू करते हैं तो एकदम से उन्हें एक्सेप्ट नहीं कर पाते और खाना नहीं चाहते
या तो उन्हें उनका स्वाद अच्छा नहीं लगता या उनकी थिकनेस के कारण वह नहीं खाना चाहते क्योंकि उन्हें खाना गटकने की आदत नहीं होती
इसलिए बच्चों को लिक्विड के बाद डायरेक्ट सॉलि़ड ना देकर सेमी सॉलि़ड फूड देना चाहिए।
सेमी सॉलि़ड फूड में सेरेलक दाल और चावल की मिक्स पतली खिचड़ी दलिया की खिचड़ी या दलिया का खीर चावल का खीर फलों की स्मूदीज या फ्रूट शेक देना शुरू करें
बच्चा जब यह सब चीजें खाने लगे तो एक या दो माह बाद उसे यही सब चीजें थोड़ा गाढ़ा करके दे।
और साथ में दाल चावल मसलकर और दूध रोटी मसल का या दाल रोटी मसलकर खिलाएं
और जब बच्चा ऐसे भी खाने लगे तो उसके 2 महीने बाद फिर नॉर्मल खाना बच्चे को खिलाना शुरू करें
स्टेप बाई स्टेप बच्चों के आहार को गाढ़ा करने से बच्चे आसानी से डाइजेस्ट कर लेते हैं और खाना भी सीख जाते हैं।
इससे बेबी का वजन जरूर बढेगा।
Answer: हेलो डियर आप अपने बेबी को 6 महीने तक बाहर का ठोस आहार ना दें महीने तक बेबी के लिए केवल मां का दूध भी जरूरी होता है फिर भी यदि आपका दूध काम आ रहा है या आपको ऐसा लगता है कि बेबी का पेट नहीं भर पा रहा आपके दूध से आरती नहीं हो पा रही है तो आप बेबी को फॉर्मूला मिल्क पिला सकती हैंमगर ठोस आहार बेबी को 6 महीने के बाद ही देना शुरू करें
समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: 6 मंथ के बाद बच्चे को क्या क्या डाइट देनी चाहिए ? प्लीज सेंड में डाइट चार्ट ...
उत्तर: सबसे पहले दाल का पानी ,चावल का पानी पिलाएं ,
आप उसके लिए घर पर बना हुआ सेरेलक बना सकती हैं , आप उसे साबूदाने की खीर बनाकर खिला सकती हैं और सूजी की खीर खिला सकते हैं चावल की खीर खिला सकती है मिक्स और कि आप जो भी अभी उसे दे रहे हैं वह बिल्कुल लिक्विड फॉर्म में हो चुकी बिल्कुल एकदम बारीक पिसा हुआ हो क्योंकि बच्चा अभी खाना सीख रहा है वह गले में अटका लेगा । बच्चे को आप जूस पिला सकती हैं और नारियल का पानी भी दे सकती हैं ।आपका बच्चा की विनिंग आप अभी स्टार्ट कर रही है तू इस बात का ध्यान रखें कि हमें सिर्फ चीजें बच्चे को इंट्रोड्यूस करनी है अलग प्रकार के जो टेस्ट होते हैं उससे उसे इंट्रोड्यूस करना है अरे मेन मोटिव उसका पेट भरना नहीं है उसे अलग-अलग चीजें खिलाना है और यह ध्यान रखें कि बच्चे को ज्यादा मात्रा में भी नहीं खिलाना है क्योंकि बच्चे का डाइजेशन बिगड़ सकता है क्योंकि अभी वह बहुत ही छोटा है ।
सवाल: मेरा बेबी 6 मंथ हो गया h में उससे केला खिला सकती क्या और क्या क्या खिला सकते है और किस टाइम
उत्तर: ऐप बेबी को बनाना दे सकती हैं पर अच्छे से मैश करने के बाद, क्युकी बेबी अबतक आपके दूध पी रहे tही इसलिए पहले पहले बेबी को कुछ लिक्विड जैसे ही दे taके बेबी डाइजेस्ट कर साके. और बेबी को कुछ निया खिलाना हो to पहले थोड़ा sa he खिलाए फिर ऐप धीरे धीरे खाने के मात्रा को बरा सकती हैं. 6 मंथ से बेबी को ब्रेस्टफीडिंग या फार्मूला मिल्क के अलावा कुछ सॉलिड खीले jएटe हैं, ज़ेसेकी फ्रूट जूस , वेजिटेबल्स के पुरी, मेअत, बोईल्द एग, फिश , बोईल्द एप्पल , बनाना , ऑरेंज , दूसरे फ्रूट्स , सारे प्रकर ke दाल k पानी, दलीया , रवा,ईटीसी. बट at फर्स्ट बेबी को कुछ भी खिलाने से पहले एक बार डॉक्टर से सल्हा ले ke बेबी को सबसे पहले क्या खिलाना चाहिए . उसके बद्द ऐप धीरे धीरे बेबी को सब कुछ खिला सकते हैं. बेबी को ब्रेस्टफीडिंग k अलावा एक दिन में 2 से 3 बार सॉलिड कुछ दीजिए .
सवाल: क्या मैं अपने 6 मंथ ओके बेबी को बादाम खिला सकती हूं और कैसे और कितना
उत्तर: हेलो डियर अभी आपका बच्चा 6 महीने का आपकी प्रोफाइलअनुसार मुझे दिख रहा है अभी नहीं आप 8 महीने के बाद से शुरू कर सकते हैं अभी बच्चे को गले में अगर फंस जाएगा तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो जाएगी बच्चा बहुत ही छोटा है 2 महीने के बाद आप बच्चे को बादाम अखरोट का पाउडर बनाकर दूध के साथ दे सकते हैं सुबह भीगा हुआ बादाम बच्चों को खिलने से उनके स्वस्थ्य में वृद्धि होती है।8 महीने के बाद से बच्चे को रात में भीगा हुआ बदाम का शेक बनाकर पिला सकते हैं