समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: हेलो मेरा 5 वा मंथ पुरा हो गया 5 डेट को टु आब मुझे क्या खाना चाहिए और मेरा बी.पी. कम हो जता ह
उत्तर: hello
प्रेगनेंसी में बच्चे का ज्यादातर डेवलपमेंट रात में होता है जिससे मां के शरीर की कैलरी सोते हुए ज्यादा खर्च होती है जिसके कारण सुबह भूख बहुत ज्यादा लगती है आप सुबह के नाश्ते में एक ग्लास दूध के साथ थोड़े ड्राई फ्रूट्स
मिक्स वेज का पोहा उपमा चपाती या पराठा ओट्स या कॉर्न फ्लेक्स एक अंडे का आमलेट 1 कटोरी दही इनमें से आपको जो भी खाने का मन हो आप खा सकते हैं नाश्ते और दोपहर के खाने के बीच में फल खाएं
दोपहर के खाने में आप दाल चावल रोटी सब्जी रायता सलाद और दही खाएं
दोपहर के खाने के बाद आप शाम का नाश्ता जरूर करें इसमें आप भुना चना बेसन का चीला स्प्राउट्स उबला अंडा और कोई भी दो फल ले सकती हैं
रात के खाने में आप पराठा रोटी सलाद सब्जी दाल ताजा बना चावल और कोई भी डेजर्ट ले सकती हैं या फिर दूध ले सकती हैं यह आपका बैलेंस डाइट है इसे लेते हुए आप अपने प्रेगनेंसी आगे बढ़ाएं
आप ब्लड प्रेशर नार्मल करने के लिए यह सारी चीजें ले सकती हैं
जैसे नारियल पानी नमकीन छाछ
ड्राई फ्रूट्स भरपेट खाना
ब्लड की कमी पूरी करने के लिए
मुनक्का मतलब काले किशमिश
गाजर चुकंदर यह सब अपने आहार में ले
और अच्छी नींद ले तनाव कम होगा|
सवाल: मेरा 36 वीक चल रहा है क्या आब डेलिवरी कभी भी हो सकती है
उत्तर: हेलो
प्रेग्नेन्सी 9 मंथ 7 डेज की होती है एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है कुछ प्रेग्नेसी 42 वीक्स तक chali जाती है लेकिन कुछ मामलो में 42 वीक्स प्रेग्नेसी बच्चे के लिए सेफ़ नही होती .
कभी कभी ड्यू डेट हो जाने के बाद भी लेबर पेन या वाटर ब्रेक नही होता ह aapke 9 मंथ अभी चल रहें है आप वेट करे पेन ना आने पर आप अपने डॉक्टर से सलाह करे वो आपकी कण्डिशन देख कर सही सलाह denge की लेबर पेन के लिए वेट करे या कुछ आल्टर्नेट प्लान किया जायें .
योनि से सफेद पानी जैसा द्रव्य निकले तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।इस दौरान हल्का दर्द होना आम बात है लेकिन दर्द ज्यादा हो डॉक्टर के पास जाए।नौवें महीने में दर्द उठे या न उठें डॉक्टर द्वारा दी गई तिथि पर डॉक्टर के पास जरूर जाए।
सवाल: मेरा 14 जनवरी को 7 मंथ पुरा हो गया तों कितना वीक हुआ
उत्तर: hello dear,,7 month me 27-30 ,week hota hai|
प्रेग्नेन्सी का वीक इज तरह समझा जाता है ,
1-4 विक - 1मंथ
5-8 विक - 2मंथ
9-13 विक - 3 मंथ
14-17 week - 4 मंथ
18-21 वीक - 5 मंथ
22-26 वीक - 6 मंथ
27-30वीक - 7 मंथ
31-35वीक - 8 मंथ
36 - 40 वीक - 9मंथ