सवाल:muje pet k nichle hisse m पीरियड jisa dadr ho rha h ruk ruk k or kamr tk ja rha h 40 week pregnent hu
उत्तर: हो सकता है डियर डियर कंट्रक्शन की तैयारी हो रही हो , ध्यान रखिए अगर बहुत ज्यादा दर्द होना शुरू हो जाए और पानी निकलने लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाइए
सवाल:ही मैम आज मुझे पेट ओके निचले हिस्से एम पेन हो रहा है हल्का सा वाई नॉर्मल है प्लीज रिप्लाई
उत्तर: हेलो ,
8 मंथ कंपलीट हो ने पर बेबी फुल मैच्योर हो
जाता है | और उसका वजन भी बढ़ जाता है|
वजन बढ़ने से पेट नीचे लटकने लगता है|
जिसे मां के शरीर पर बच्चे का पूरा भार पड़ता है
| भार पड़ने के कारण मां के शरीर में दर्द होता है|
खासकर कम र और पीठ में|
बच्चे के नीचे आने के कारण निचले हिस्से में चुभन भी होती है ।औऱ जांघो में दर्द होता है
आप ज्या दा देर तक एक ही पोजीशन पर ना रहे |
सोते समय जब करवट बदलती है तो धीरे-धीरे करवट बदले|
सोने से पहले हाथ पैर कमर में तेल की हल्की मसाज करें |
गुनगुने पानी में नमक डालकर पैर को डूबा कर पैर की सिकाई करें|
पेट का ज्यादा से ज्यादा जगह बेबी ले लेता है जिसके कारण खाना आसानी से डाइजेस्ट नहीं होता जिसके कारण उल्टी की समस्या आती है । आप खाना थोड़ा-थोड़ा करके खाएं और पानी ज्यादा पीएं और ऐसी चीजें खाएं जो आसानी से डाइजेस्ट हो सके ।रोटी या दलिया मिर्च मसालेदार खाना चिकन मटन अंडा इस समय ना खाएं या बहुत कम खाएं।
सवाल:पेट ओके निचले हिस्से एम बहुत दर्द हो रहा ह और टाइट भी हो रहा ह एम क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर प्रेगनेंसी के समय में पेट के निचले हिस्से में दर्द होना बहुत ही नॉर्मल होता है और यह दर्द प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने तक महसूस हो सकता है और कुछ ही समय में यह दर्द ठीक भी हो जाता है लेकिन आपको यदि लगातार पेट के निचले हिस्से में ज्यादा दर्द महसूस हो तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं