समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: pregnancy ke liye kitna vajn hona chahiye
उत्तर: हेलो डियर ,प्रेगनेंसी के स्टार्टिंग में 3 महीने तक वेट नहीं बढ़ता है क्योंकि उस टाइम पर बेबी बहुत छोटा होता है l
3 से 5 महीने के दौरान आपका वजन 3 से 4 किलोग्राम बढ़ता है l
5 से 7 महीनों के बीच आपका वजन 10 से 12 किलो बढ़ना चाहिए और 7 से 9 महीनों के दौरान 12 से 13 kg वेट बढ़ना चाहिएl
प्रेगनेंसी के लास्ट मंथ मैंने में ज्यादा नहीं बढ़ता हैl
पूरी प्रेगनेंसी के दौरान आपका वेट ज्यादा से ज्यादा 12 से 13 किलो बढ़ना चाहिए यह एक स्वस्थ प्रेगनेंसी मानी जाती है l
जैसे अगर आप का वेट 40 किलो है तो पूरी प्रेगनेंसी के दौरान आपका वेट 52 से 53 केजी होना चाहिएl
सवाल: pani ki matra kitna rhna chahiye
उत्तर: हेलों
प्रेगनेंसी में नॉर्मल फ्लूइड लेवल 8 सी.एम. से 18 सी.एम. होता है जो कि समय के साथ कम होता जाता है अगर आपका फ्लूइड रेंज के अन्दर है तो फ्लूइड का लेवल नॉर्मल है
सवाल: डेलिवेरी के लिए कितना हीमोग्लोबिन होना चाहिए
उत्तर: कम से कम 12 से 15 हिमोग्लोबिन होना चाहिए डिलीवरी के लिए अगर आप नार्मल डिलीवरी चाहती है तो