समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: मेरी बेटी 1साल 6 महीने की h . Use मिल्क pite ही वोमेट हो रही h . क्या करूँ
उत्तर: आपने कहा कि आपकी बच्ची 1 साल 9 महीने की है और दूध पिलाते ही वो उल्टी कर दे रही है तो हो सकता है बच्चे को कब्ज की प्रॉब्लम हो गई हो इसके लिए आप हींग का लेप बनाकर के बच्चे के नाभि पर लगाइए इसके अलावा थोड़ा सा ही दवा पर भूनकर और एक चुटकी हींग को एक चम्मच दूध में मिलाकर बच्चे को दिन में एक बार भी जिससे बच्चे के गैस और कब्ज की समस्या में आराम हो जाएगा इसके अलावा आप अदरक का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा शहद मिला कर बच्चे को दे सकती है इससे बच्चे का उल्टी होना बंद हो जाएगा लेकिन अगर इसके बावजूद भी बच्चे को आराम नहीं हो रहा है तो आप डॉक्टर को दिखाइए
सवाल: mere bete ko khashi band nhi ho rhi kya kru
उत्तर: हेलो डियर कफ में तुलसी की पत्तियों देने से बहुत जल्दी आराम मिलेगा.आधी कटोरी देसी घी में एक गांठ अदरक पीस कर उसमें २५ ग्राम गुड़ डालकर पकालें। ठंडा होने पर थोड़ा - थोड़ा बच्चे को खिलाये। यह खाँसी की अचूक दवा है।
बच्चे को गर्म पानी में गुड़, जीरा और काली मिर्च का मिश्रण दे। सर्दी, खांसी और गले में खराश होने पर यह मिश्रण असरदार होता है।
सवाल: मुझे पृवत पार्ट में खुजल बंद नहीं हो रही है और इथे पानी भी बंद नहीं हो रहा क्या करूँ
उत्तर: यह आपको ुति होने के कारन हो रहा है. इसके लिए एक तो आप अपनी वागिना को दिन में कम से कम 4 से 5 बार इंटिमेट वाश जैसे की क्लीन न ड्राई या व्-वॉश से धोएं. और मार्किट से कैंडिड -कॉल नाम की एक तब्लेत की कीत आती है उससे वागिना में रखे आराम मीलेगा और चहे तो एक बार अप्ने दोक्तोर से इसके लिए Consult कर ले. जेय बज्रन्ग बली