समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri wife ka 9 mahina pura ho gaya hai abhi tak bachcha nahi huaa
उत्तर: डिअर ये कोई जरूरी नही के बेबी 9 मंथ के होने पर ही हो जाये कुछ बेबी 9 मंथ से पहले भी हो जाते है कुछ ज्यादा समय भी ले लेते है समय से पहले जन्मे बेबी कमजोर होते है उन्हें ज्यादा देख रेख की जरूरत होती है हष्ट पुष्ट बेबी 40 हफ़्तों का होता है डिलीवरी होना आपके प्रसव दर्द पर आधारित है जब प्रसव दर्द शरू जो जाता है या फिर बेबी नीचे आ जाता है ,पानी छूटने पर डिलीवरी करी जाती है चाहे वो 9 मंथ से पहले ही जो ,ओर जब कोई कोमप्लेकेशन हो जाते है तो डॉक्टर को मजबूरन आपरेशन डिलीवरी करनी
सवाल: mera 13 september ko delevery date hai lekin abhi tak delevery nhi huaa hai kya kru
उत्तर: अगर आपका 9 month पूरा हो जाए तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपना पेट का चेकअप कराना चाहिए ।
प्रेगनेंसी की पूरी अवधि ४०वीक्स मानी जाती है। बहुत से बच्चे ३७वीक से ४० वीक के अंदर पैदा हो जाते है। वीक्स आपके पीरियड के पहले दिन से काउंट किय जाते है।
जरूरी नहीं है कि बच्चे सिर्फ पेन से ही पैदा होते हैं कभी-कभी अवधि पूरी हो जाने के बाद बच्चों को ज्यादा देर तक पेट में रहने से नुकसान भी हो सकता है इसलिए आप डॉक्टर के निर्देशों का पालन करते रहिए।
लास्ट लास्ट के month मे आप कुछ बातों का खास ध्यान रखिए।
बच्चे का मूवमेंट दिन में कम से कम 15baar होना जरुरी हैं कभी कभी बच्चे सोते रहते हैं. यदि आपको मूवमेंट मेहसुस नहीं हो रही है तो आप ठंडा पानी पीजिए अपने पेट me हाथ फेरते रहिये... अगर कुछ मूव मेंट ना दिखे तो डॉ को जरूर दिखाए.
लास्ट लास्ट प्रेग्नेन्सी में बच्चे का सर पेल्विक एरिया मि फिक्स होने लगता है जिससे बेबी का मुवमेंट थोड़ा कम या अलग लग सकता है.
आप किसी भि प्रकार का वेजिनल लीकेज को नोटिस करते रहिए । जिससे आपको पता चलेगा अगर आपका वाटर लीक होगा तब और किसी भी प्रकार का डिस्चार्ज होगा तब आपको डॉ से संपर्क करना है।।।सफेद डिस्चार्ज नार्मल है उसमें घबराने की बात नहीं है।।।
अगर किसी भी प्रकार का तेज़ पेट में दर्द होता है तो अपने डॉ से मिलिये।।यह लेबर पेन भी हो सकता है।
आप अपने बेबी के लिए एक हॉस्पिटल बैग तैयार कर लीजिये जिसमे कुछ जरुरी सामान रखना होगा जेसे बच्चे के २...३ सेट धुले कपडे और धुप में अच्छे से सुखाय हुये।आपके २...३ सेट फीडिंग वाले गाउन दो तीन पैर अंडर गारमेंट... जरूरी हॉस्पिटल के डॉक्युमेंट्स... diaper... बेबी वाइप... एक टॉवल और बेबी को ढाक्ने और cuddle करने के लिए ब्लंकेत... दूध पिलाने के लिए एक स्टॉल... कोई भी एंटीसेप्टिक लिक्विड सोप और हैंड सैनिटाइजर.. पैड... एक छोटा मिरर और comb।
आप अच्छा सन्तुलित खाना लीजिये।।खुश रहिये और अपने बेबी का वेट कीजिये।...
सवाल: मेरा टाइम डिलीवरी का हो चुका है लेकिन अभी तक दर्द स्टार्ट नहीं हुआ है मुझे क्या करना चाहिए
उत्तर: हेलो डियर,,40 weekकंप्लीट हो जाने के बाद आप लेबर पेन का वेट ना करें डॉक्टर से संपर्क करें और बेबी की स्थिति और डॉक्टर की सलाह नियमित रूप से ले ताकि बेबी के जन्म में किसी भी प्रकार का कॉम्प्लिकेशन ना हो|