समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: hi mem . mra beta 2 sal ka उसको kuch din se shukhi खासी aa ti sare din नही aati rat ko jyda aati h or usko कफ़ or kuch bhi नही bus shukhi खासी aati h or uska thoda weghit bhi km ho gya to m ky kru ky du uskk
उत्तर: हेलो डियर बच्चे को रोज एक सेब खिलाइए और रात को तीन चार बदाम भिगो के रख दीजिए उसको रोज सुबह दोपहर और रात को 1 बदाम ghis करक थोड़े से देसी घी में चटाई ye बच्चे को सुखी खांसी से राहत मिलेगी , मगर इसके ऊपर बच्चे को पानी मत दीजिएगा
सवाल: ही डॉक्टर मेरी बेबी kl से कुछ ज्यादा रो रही h और rat से उसके सिर्फ 2 बार ही बटरूम की h कोई प्रॉब्लम to नहीं h ना
उत्तर: हाय डिअर कई बार बच्चों की बहुत सी परेशानियां होती हैं जिसे हम समझ नहीं पाते हैं इसके कारण बचत चिचड़ा और उन्हें लगता है हो सकता है बच्चों को गैस्टिक प्रॉब्लम है इसलिए वह रो रहा है इसके लिए आप पेट पर हींग का पेस्ट लगाएं ताकि बच्चों को आराम मिले और बीमार बच्चे का पेट नहीं भरता था वह इसलिए भी चीचेदा होने लगता है और रोने लगता है ध्यान रखें आप अपने बच्चों को हर 2 घंटे में पेट भर कर दूध पिलाएं और कोई बार हम बच्चे को डकार नहीं बुलाते हैं इस वजह से भी बच्चे को अपने शरीर में भारीपन लगता है और और बच्चा रोने लगता है आप अपने बच्चे को डकार जरूर दिलवाए ! यदि आपके बच्चे ने दो बार बाथरूम करा है तो नॉर्मल बात है घबराए नहीं
सवाल: में 35 साल की हुई . 3 मंथ का बेटा h मेरे. अभी कुछ दिनों से कमर दर्द बहुत ज्यादा हो रहा h मेरे. उठने बैठने में भी प्रॉब्लम h. क्या करूं कोई उपाय बताएं .
उत्तर: आपका बच्चा 3महीने का ही है क्या आपकी सिजेरियन डिलीवरी हुई है अगर आपकी सिजेरियन डिलीवरी हुई है तो आप को ये प्रॉब्लम आ रही होगी क्योंकि सीज़ेरियन में कमर में इंजेक्शन लगाया जाता है जिसकी वजह से कमर दर्द होने की प्रॉब्लम आती है आप बेल्ट लगाइए अगर आप बैठेंगे तो आपको सपोर्ट मिलेगा और आपको दर्द नहीं होगा आप जब भी बैठे तो आप तकिया सपोर्ट ले कमर का दर्द धीरे धीरे ठीक हो जाएगा आप अपने बैक की मालिश भी करवा सकते हैं आप हैल्थी डाइट खाए क्योंकि कमजोरी की वजह से कमर में दर्द होता है