समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Mera beta kuch Dino se bahut Tite potty kr RHA hai pls kuch btaye Kya kru
उत्तर: हेलो
आप के बच्चे को बी कोमप्लेक्स की कमी हो सकती है आप कोई अच्छा बी कोमप्लेक्स ले जिसमें ज़िन्क हो तो और अच्छा ये आपके बच्चे का कब्ज़ ठीक करेगा और पाचन इम्प्रुव करेगा
बच्चा जब थोड़ा बड़ा होकर दूध के इलावा दाल,दलिया,चावल आदि खाना शुरू कर देता है तो अक्सर बच्चों को कब्ज की समस्या आती हैं।
बच्चे को रोज गुनगुने पानी में शहद डालकर पीने को दें। इससे कब्ज की समस्या से राहत मिलती है।
बच्चे को पालक का सूप बना कर पिलाएं। यह सूप कब्ज में फायदेमंद है
कब्ज की समस्या होने पर आप बेबी को रात के समय में दूध में इसबगोल की भूसी घोलकर पिलाएं।
कब्ज में अंजीर भी बहुत फायदेमंद होती है। अंजीर को रातभर पानी में भिगो दें और फिर सुबह-सुबह बच्चें को खाने के लिए दें।
सवाल: मुझे 1 वीक से डेली ब्लीडिंग हो rahi है ...क्या करें कुछ समझ नहीं आ रहा
उत्तर: अर्ली प्रेगनेंसी में स्पॉटिंग होना बहुत ही नॉर्मल है सभी महिलाओं को अली प्रेगनेंसी में स्पॉटिंग की प्रॉब्लम होती है आप चिंता ना करें ज्यादा ब्लड जा रहा है या आपको बहुत ज्यादा पेन हो रहा है तुरंत डॉक्टर के पास जाएं यदि आपको लगातार 7 दिन तक स्पॉटिंग दिखी रही है तो आप डॉक्टर के पास जाए और अच्छे से चेकअप करवाएं इसमें कोई भी खतरे की बात नहीं है आपकी बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ है चिंता ना करें
सवाल: मेरा बेटा अपने मच में बहुत हाथ दाल रहा पीछे कुछ दिनों से इज वजह से उसे लूज़ मोशन हो रहे क्या करूँ
उत्तर: हेलो डियर बच्चे के दांत तो नहीं निकल रहे हैं इस वजह से हो सकता है लूज मोशन हो रहे हो और अगर दांत नहीं निकल रहे हैं तो बच्चे को ओवरेज देना शुरू कीजिए खूब पानी पिलाई है और बच्चे को हल्का खाना दीजिए और यह मच क्या होता है समझ नहीं आया आप शायद मुंह में हाथ डालने की बात कर रही हैं या क्या कर रही है मुझे प्लीज क्लियर कीजिए ताकि मैं आपको बता सकूं