समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: meri bachhi ko bht khasi aarhi jukam h kya karu plz help me
उत्तर: hello dear Akshar chote baccho ko Sardi hone पर नाक में सर्दी जम जाती है जिसके कारण बच्चे को सांस लेने में परेशानी होती है जिसके लिए आप बच्चे को सरसों का तेल गर्म करके उसमें थोड़ी सी अजवाइन और लहसुन की कुछ कलियां डालकर पका लें ठंडा होने पर इसी तेल से बच्चे के पूरे शरीर में मालिश करें सर्दी होने पर बच्चे को ठंडी हवाओं से बचाएं कान ढक कर रखें पैरों में मोजे पहनाकर रखें अक्सर बच्चों को सर्दी ठंडी हवा से होती है।
नांक बंद होने पर राहत के लिए बाथरूम में गर्म पानी का नल चला कर बाथरूम का दरवाजा बंद कर गर्म पानी का भाप बच्चे को गोद में लेकर बैठ सकती हैं।
सवाल: मुझे सूखी खांसी हो गई ही,कभी कभी मेरी बच्ची को भी खांसी आ जाती ही.वो 3 मंथ की ही मेरा दूध पी रही ही.क्या करूं
उत्तर: हेलो बेबी आपको खांसी की परेशानी हो रही है तो आपको उसके लिए हल्दी वाला दूध पीना चाहिए और साथ ही साथ अदरक के रस में थोड़ा शहद मिलाकर पीना चाहिए इससे खांसी में आराम मिलता है और आप तुलसी के पत्ते पीसकर उन में थोड़ा शहद मिलाकर भी खा सकते हैं इससे भी खांसी में राहत मिलती है और आप शहद में हल्दी मिलाकर भी खा सकते हैं इससे भी आपको आराम मिलेगा यदि इतना करने के बाद भी आप की खासी ना रुके तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ताकि आपको और बेबी को कोई भी परेशानी ना हो अपना और बेबी का ख्याल रखना
सवाल: Mere बेबी को बहुत खांसी आ rahi है क्या करूं
उत्तर: बच्चे को खांसी के लिए देना चाहिए 4 साल का बच्चा है