समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Meri beti ko sardi hui hai to me kya karu
उत्तर: आपका बेबी अभी 4 month का है और उसे cough,cold हुआ है, आप चिंता ना करें.थोड़ा भी weather चेंज होने से कोल्ड और कफ aur jhukam की परेशानी होने लगती है ,इसलिए .कुछ चीज़ का ध्यान रखे जैसे
सर्दी खासी जुकाम होने पर आप बच्चे को ज्यादा से ज्यादा अपना दूध पिलाने की कोशिश करें
शाम होते ही बेबी को गरम कपड़े पहना का रखे ,1कटोरी सरसों तेल मे अजवाइन और लहसन ki5-6 कली को पका ले फिर उसी तेल से दिन मे 3-4 बार मालिश करे .लहसन और अजवाइन को तवे पर सेक कर muslin के कपड़े मे बाँध कर पोटली बना दे और बेबी के बेड के पास रख दे ,इससे भी बेबी का कोल्ड जल्दी ठीक होगा .
बाथरूम मे गरम पानी का स्ट्रीम भर दे और बेबी को लेकर thori देर बैठे ऐसा करने से उसका बन्द नाक खुल jayega और उसे राहत भी मिलेगी
रात मे सोते समय पैर के तलवे मे विक्स से मालिश करकें सॉक्स पहना दे इससे भी शरीर गरम रहेगा और बेबी जल्दी ठीक हो jaaega.
सवाल: Meri bachi ko gass ki problem he... Me kya karu
उत्तर: हैलो डियर-छोटे बच्चे माँ के दूध पर निर्भर होते हैं। माँ कोई गैस बनने वाली या चटपटी और तीखी चीजें खा लेती हैं तो इसका असर बच्चे के उपर पड़ता है।और पेठ में गैस बनता है। (1) बच्चे को गैस से राहत दिलाने के लिए उसे सबसे पहले डकार दिलाएं, क्योंकि इससे बच्चे के पेट का गैस बाहर निकलेगा। डकार दिलाने के लिए बच्चे को अपने कंधे पर सुला कर हाथों से पीठ को सहलाएं इससे बच्चे का डकार निकेगा, और उसे गैस की समस्या से राहत मिलेगी।(2)बच्चे के पेट में गैस को कम करने के लिए बच्चे के पैरों को उठायें और साइकिल जैसा चलायें इससे बच्चे के पेट से गैस निकलने मे सहायता होगी (3)बच्चे के पेट को हल्के गुनगुने सरसों के तेल से मालिश कर सकती हैं।
सवाल: Meri bachi ko kabjiyat raheti hai kya karu?
उत्तर: हेलो डियर आपके बेबी अगर पोट्टि करने में जोर लगाता है और पोट्टी करने में बेबी रोता है या पोट्टी teit हो तो, ऐसे में पोट्टी अगर पोट्टी करने में परेशानी होती हैं हो सकता है की आपकी बेबी को कब्ज़ हो इसलिए वो जोर लगाता है आप अपने बेबी के पोट्टि वाली जगह पर गाय का देसी घी लगा दे इससे बेबी को मल त्याग करने में आराम होगा आप अपने बेबी के नाभि के आस पास हींग का लेप लगा दे और बेबी की मालिश करने के बाद पैरो को साइकिल की तरह चलाये या फ़िर बेबी के पेट पर गुनगुन पट्टी रखें इससे आपके बेबी का मल सॉफ्ट हो जाएगा और आराम से पोट्टि हो जाएगी !