समान प्रश्न, उत्तर के साथ
सवाल: Meri beti 3 saal 2 month ki he lekin uski hight aur weight kam he kya kare
उत्तर: हेलो डियर यदि आपका बच्चा एक्टिव है तो चिंता न करें आप अपने बच्चे का बहुत ही आसानी से वजन बढ़ा सकते हैंआप अपने बेबी को घर का बना पौष्टिक आहार दें जैसे कि सूजी का दूध रागी का हलवा सभी तरह की दालें चावल उबला आलू पनीर पोहा अंडा सूप चाहें तो वेजिटेबल या अगर आप चिकन खाते हैं तो चिकन का सूप दाल के साथ रोटी हरी सब्जियों के साथ रोटी सॉफ्ट परांठा जो कि आप बहुत ही आसानी से बना सकते हैं इसके लिए आप आटे में दूध मिलाकर गुनकर बनाएं इससे बहुत रोटी सॉफ्ट बनती है बच्चा आसानी से खा लेता है बच्चे को अलग अलग वैरायटी ऑफर करें खाने में और बच्चे की डाइट में घी और बटर भी शामिल करें इससे भी बच्चे का वेट बढ़ता है टाइम से पानी भी देते रहे पानी पीने से भी बच्चे को खुलकर भूख लगती हैं बाकी आप अपने बच्चे को अपने दूध के साथ साथ ऊपर का दूध भी दे चिंता नहीं करें डियर बच्चे का ऐक्टिव होना बहुत जरूरी है यदि आपका बच्चा एक्टिव हैं तो आप ज्यादा चिंता नहीं करें बैठ बढ़ जाएगा:)
सवाल: Mam 3 दिन से मेरी बेबी दिन को सोती he और रात को jagti he क्या करे
उत्तर: आपका बेबी अभी बहुत छोटा है और इतने छोटे बेबी दिन और रात मे अन्तर नही कर पाते ।अगर वो दिन मे ज्यादा सोते है तो रात मे जगते है । दूसरा कारण ये हो सकता है की बेबी का पेट भर नही पा रहा हो इसलिये बेबी को हर 2 घण्टे पर दूध पिलिये इससे बेबी लंबे समय तक बेबी सो पायेगा और उसकी सेहत भी अच्छी होगी ।दुसरा काम ये करे की रात मे बेबी के सोने का समय फिक्स करे और रोज रात को उसी वक्त लाइट ऑफ करकें लोरी गा कर सुलाने की कोशिश करे इससे बेबी को दिन और रात का अन्तर समझ मे आने लगेगा और रात मे अच्छी नींद आ जाएगी इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि सोने से पहले पेट भर जायें तभी बेबी ठिक से सो पायेगा ।1 माह के बेबी को 18-19 आवर्स सोना चाहिए तभी उसकी ग्रोथ सही होगी ।
सवाल: हेलो मैम मेरी 19 दिन की बेबी गर्ल ही और उसने 3 दिन से सही नहीं की ही तो इसके लिए क्या करे
उत्तर: हेलो डियर आपका प्रश्न कंप्लीट नहीं है आप क्या पूछना चाह रही है कृपया उसे क्लियर लिखें ताकि हम उसका जवाब दे सकें ... आपकी बेबी 3 दिन से क्या सही नहीं किया है ? डियर अपने प्रश्न क्लियर भेजा करिए .