सवाल:meri 25 date thi bt ab doctor ne 1 week wait krne ko bola h mje kya krna chahiye
उत्तर: हेलो डियर
प्रेग्नेन्सी 9 मंथ 7 डेज की होती है एक हेल्थी प्रेग्नेसी 40 वीक्स तक जा सकती है कुछ प्रेग्नेसी 42 वीक्स तक chali जाती है लेकिन कुछ मामलो में 42 वीक्स प्रेग्नेसी बच्चे के लिए सेफ़ नही होती .
कभी कभी ड्यू डेट हो जाने के बाद भी लेबर पेन या वाटर ब्रेक नही होता है आपके ड्यू डेट निकल चुकी है ऐसे में आप डॉक्टर के सलाह को मानें आप वन वीक वेट करे इसके बाद वो ही आपके और बच्चे की हेल्थ कण्डिशन देख कर आपको सही सलाह denge स्ट्रेस ना ले और पॉजिटिव रहे .
सवाल:meri due date 10 ko thi mujhe डॉक्टर ne 7din aur rukne ko kaha
उत्तर: hello....अधिकांश शिशु गर्भावस्था के 37वें सप्ताह और 41वें सप्ताह केबीच जन्म ले लेते हैं..... शिशु का जन्म अक्सर उनके जन्म की अनुमानित तिथि के एक सप्ताह पहले या एक सप्ताह बाद हो ही जाता है...यदि गर्भ में जुड़वां या इससे अधिक शिशु हों, तो वे इस अवधि से पहले ही जन्म ले सकते हैं.. आप बिल्कुल भि ना
घबराये ... आप अपने डॉक्टर से भी बात कर सकती है ...आपको नैचुरल पेन होना ही अच्छा है आप एक हफ़्ते का इन्तज़ार कर सकती है ओके