सवाल:मेरी बेबी को बार बार सर्दी हो जाती ही में क्या करूं
उत्तर: 12 माह तक बेबी का इम्यूनिटी बहुत कमज़ोर होती है , थोड़ा भी वेदर चेंज होने से कोल्ड और कफ और झुकम की परेशानी होने लगती है ,इसलिए कुछ चीज़ का ध्यान रखे जैसे
शाम होते ही बेबी को गरम कपड़े पहना का रखे बरसात केे मौसम में
1कटोरी सरसों तेल मे अजवाइन और लहसन की 5-6 कली को पका ले फिर उसी तेल से दिन मे 3-4 बार मालिश करे .
लहसन और अजवाइन को तवे पर सेक कर मुस्लीन के कपड़े मे बाँध कर पोटली बना दे और बेबी के बेड के पास रख दे ,इससे भी बेबी का कोल्ड जल्दी ठीक होगा .
2-3तेजपत्ता जला कर घर मे धुआँ करे ,इससे सारे बैक्टीरिया मर जाते है .
बाथरूम मे गरम पानी का स्ट्रीम भर दे और बेबी को लेकर थोड़ी देर बैठे ऐसा करने से उसका बन्द नाक खुल जाएगा और उसे राहत भी मिलेगी
सवाल:मैडम mere bachhe को सर्दी और जुकाम he क्या करूं
उत्तर: इस समय जब भी मेरे बच्चे को सर्दी जुकाम होता है मैंने बोला इससे भाग देती हूं थोड़ी-थोड़ी मात्रा में तुलसी अदरक का रस बच्चे को दूध के साथ मिलाकर पिलाती हूं गुनगुने सरसों के तेल से पूरे शरीर की मालिश करती हूं